मेला के सफल संचालन को लेकर मेला समिति ने की बैठक खलारी. नेहरू स्टेडियम में विगत 40 वर्षों से लगने वाले श्रावणी मेले के सफल संचालन को लेकर श्रावणी मेला समिति की बैठक हुई. बैठक की अध्यक्षता मेला समिति के अध्यक्ष राजन सिंह सिंह राजा ने की. बताया कि मेले का उद्घाटन 25 जुलाई को शाम चार बजे प्रशासनिक अधिकारियों, राजनीतिक प्रतिनिधियों, समाजसेवियों, बुद्धिजीवियों एवं पंचायत प्रतिनिधियों की उपस्थिति में विधिवत रूप से किया जायेगा. इस मौके पर खलारी थाना प्रभारी इंस्पेक्टर जयदीप टोप्पो मुख्य रूप से उपस्थित थे. श्री टोप्पो ने मेला संचालन को लेकर कई आवश्यक दिशा निर्देश दिये. जिसमें समिति को सुरक्षा व्यवस्था, लाइटिंग, पार्किंग, तथा मेले के अंदर और बाहर सीसीटीवी कैमरा लगाने के साथ कंट्रोल रूम की व्यवस्था जैसी सुविधाओं को सुनिश्चित करने पर बल दिया. वहीं मेला समिति के अध्यक्ष राजा सिंह राजन ने बताया कि जनसहयोग से लगने वाला यह मेला सांस्कृतिक एवं एकता की धरोहर है. इस बार मेले में महिलाओं के लिए विशेष स्टॉल लगाये जायेंगे, जिनमें काश्तकारी समान, कपड़ा, शृंगार, तथा घरेलू उपयोगिता की वस्तुएं उपलब्ध होंगी. साथ ही बच्चों के लिए विभिन्न प्रकार के झूले, जिनमें सुनामी झूला, हेलिकॉप्टर झूला सहित मनोरंजन के साधन भी लगाये जायेंगे. बैठक में राजेश सिंह मिंटू, बिट्टू सिंह, रवींद्रनाथ चौधरी, तनवीर आलम, मोनू सिंह, अशोक राम, विक्की सिंह, सत्येंद्र खरवार, अरुण यादव, इम्तियाज अंसारी, आकाश राज, बाबू खान, विजय तुरी, राहुल ठाकुर सहित अन्य उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है