रांची.
देवघर के श्रावणी मेले में कांवरियों की भीड़ को देखते हुए रेलवे ने दो जोड़ी स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है. ट्रेन संख्या 08646/08645 रांची-भागलपुर-रांची (वाया कोडरमा) त्रि-साप्ताहिक श्रावणी मेला स्पेशल चलेगी. वहीं, ट्रेन संख्या 08610/08609 रांची-भागलपुर-रांची (वाया जसीडीह) त्रि-साप्ताहिक श्रावणी मेला स्पेशल चलेगी. ट्रेन संख्या 08646 रांची-भागलपुर (वाया कोडरमा) 10 जुलाई से 10 अगस्त तक प्रत्येक रविवार, मंगलवार एवं गुरुवार को रांची से चलेगी तथा मुरी, बरकाकाना, हजारीबाग टाउन, कोडरमा, किउल, सुल्तानगंज होते हुए भागलपुर जायेगी. यह ट्रेन रांची से रात 11:00 बजे खुलेगी. ट्रेन का मुरी प्रस्थान रात 12:07 बजे, बरकाकाना प्रस्थान रात 01:45 बजे, हजारीबाग टाउन प्रस्थान रात 02:45 बजे, कोडरमा प्रस्थान सुबह 04:00 बजे, नवादा प्रस्थान सुबह 6:12 बजे, किऊल प्रस्थान सुबह 8:25 बजे, सुल्तानगंज प्रस्थान सुबह 9:50 बजे व भागलपुर दोपहर 12:05 बजे पहुंचेगी. वहीं, ट्रेन संख्या 08645 भागलपुर-रांची (वाया कोडरमा) 11 जुलाई से 11 अगस्त तक प्रत्येक सोमवार, बुधवार एवं शुक्रवार को भागलपुर से चलेगी. यह ट्रेन भागलपुर से दोपहर 1:10 बजे खुलेगी. सुल्तानगंज प्रस्थान दोपहर 1:40 बजे, किऊल प्रस्थान शाम 4:05 बजे, नवादा प्रस्थान शाम 5:12 बजे, कोडरमा प्रस्थान रात 8:05 बजे, हजारीबाग टाउन प्रस्थान रात 10:30 बजे, बरकाकाना प्रस्थान रात 12:05 बजे, मुरी प्रस्थान रात 2:00 बजे एवं रांची सुबह 3:30 बजे पहुंचेगी.वहीं,
ट्रेन संख्या 08610 रांची-भागलपुर (वाया जसीडीह) 12 जुलाई से 11 अगस्त तक प्रत्येक शनिवार, सोमवार एवं बुधवार को रांची से चलेगी. यह ट्रेन मुरी, धनबाद, जसीडीह, किऊल, सुल्तानगंज होते हुए भागलपुर जायेगी. इस ट्रेन का रांची से प्रस्थान रात 11:00 बजे, मुरी प्रस्थान रात 12:07 बजे, बोकारो स्टील सिटी प्रस्थान रात 1:20 बजे, धनबाद प्रस्थान सुबह 4:15 बजे, जसीडीह प्रस्थान सुबह 7:30 बजे, किऊल प्रस्थान सुबह 10:20 बजे, सुल्तानगंज प्रस्थान दोपहर 12:02 बजे एवं भागलपुर दोपहर 1:00 बजे पहुंचेगी.वहीं, ट्रेन संख्या 08609 13 जुलाई से 12 अगस्त तक प्रत्येक रविवार, मंगलवार एवं गुरुवार को भागलपुर से चलेगी. ट्रेन का भागलपुर से प्रस्थान दोपहर 1:45 बजे, सुल्तानगंज प्रस्थान दोपहर 2:10 बजे, किऊल प्रस्थान शाम 4:30 बजे, जसीडीह प्रस्थान शाम 7:45 बजे, धनबाद प्रस्थान रात 11:25 बजे, बोकारो स्टील सिटी प्रस्थान रात 1:20 बजे, मुरी प्रस्थान रात 2:25 बजे एवं रांची आगमन सुबह 3:50 बजे होगा. इन ट्रेनों में एसएलआरडी के 02 कोच, सामान्य श्रेणी के 03 कोच एवं द्वितीय श्रेणी स्लीपर के 09 कोच सहित कुल 14 कोच लगे रहेंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है