Siramtoli Flyover: मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन आज दोपहर 12:00 बजे सिरमटोली फ्लाईओवर का उद्घाटन करने वाले हैं. यह बहुप्रतिक्षित फ्लाईओवर शहर की यातायात व्यवस्था को सुगम बना देगा. उद्घाटन से पूर्व फ्लाईओवर को फूलों से सजाया गया है. इस दौरान सुरक्षा के मद्देनजर भारी पुलिस बल की तैनाती की गयी है. इस फ्लाईओवर के शुरू होने से सिरमटोली से डोरंडा जाने वाले रास्ते में लोगों को जाम से निजात मिलेगी.
झारखंड की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
विवादों के बीच उद्घाटन
सिरमटोली फ्लाईओवर का उद्घाटन विवादों के बीच किया जा रहा है. मालूम हो कि कल ही आदिवासी संगठनों ने सिरमटोली फ्लाईओवर के रैंप को हटाने के लिए झारखंड बंद बुलाया था. इस दौरान पूरे शहर में यातायात व्यवस्था बाधित हुई थी. बंद समर्थकों ने जगह-जगह टायर जलाकर विरोध प्रदर्शन किया. बंद को लेकर राजधानी रांची सहित गुमला, लातेहार, सिमडेगा और अन्य जिलों में भी चक्का जाम किया गया था.
इसे भी पढ़ें
Jharkhand Liquor Scam: ACB ने कारोबारी विनय सिंह को फिर भेजा नोटिस, 6 जून को पूछताछ के लिए बुलाया