प्रतिनिधि, रातू.
पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर चोरी की सात मोटरसाइकिल के साथ सरगना रातू थाना क्षेत्र के हुरहुरी निवासी जेयाउल अंसारी समेत छह अपराधियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. इसमें ठाकुरगांव मतवे के सजीबुल अंसारी, बुढ़मू उमेडंडा के इमरान अंसारी, कलीम अंसारी, सलीम अंसारी और भेलवाटांड़ के मोबिन अंसारी उर्फ गुड्डू शामिल हैं. इससे पहले भी उक्त लोग चोरी के आरोप में जेल जा चुके हैं. दो अन्य अपराधी की तलाश जारी है. उनकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. चोरी की बाइक का उपयोग बुढ़मू से कोयले की तस्करी में किया जा रहा था. जेयाउल अंसारी विभिन्न स्थानों से मोटरसाइकिल की चोरी कर औने-पौने दाम में बेच दिया था. थाना प्रभारी रामनारायण सिंह ने बताया कि जेयाउल अंसारी शातिर अपराधी है. जेल से छुटने के बाद फिर से बाइक चोरी करने लगा है. एसएसपी के निर्देशानुसार थानेदार की अगुआई में टीम का गठन किया गया. उसके घर में छापेमारी कर उसे गिरफ्तार कर चोरी की एक बाइक बरामद की गयी. उसकी निशानदेही पर सजीबुल अंसारी व इमरान अंसारी पकड़े गये. कलीम अंसारी के घर से एक मोडिफाई पल्सर व बजाज डिस्कवर मिला. मोबीन अंसारी उर्फ गुड्डू व शमीम अंसारी के घर से एक-एक मोडिफाइड पल्सर बाइक मिली. बाइक में रजिस्ट्रेशन नंबर अंकित नहीं हैं.छापेमारी में शामिल टीम :
छापेमारी टीम में पुलिस निरीक्षक सह थाना प्रभारी रामनारायण सिंह, अवर निरीक्षक विशेश्वर कुमार, छोटू कुमार, नवीन शर्मा, अनूप कुमार, महेश कुशवाहा, सहायक अवर निरीक्षक सुनील कुमार सिंह, जुल्फीकार अली, सशस्त्र बल आदि शामिल थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है