रांची. झारखंड के 48 लाख बिजली उपभोक्ताओं में से सात लाख उपभोक्ताओं के परिसर में प्रीपेड स्मार्ट मीटर लग चुका है. सोमवार को केंद्रीय ऊर्जा मंत्रालय द्वारा स्मार्ट मीटर की समीक्षा की गयी, जिसमें तेजी से उपभोक्ताओं के घरों में स्मार्ट मीटर लगाने का निर्देश दिया गया है. कहा गया है कि जहां भी स्मार्ट मीटर लगा रहे हैं, वहां उनके डाटा को संकलित करते हुए प्रीपेड भी करते जायें.
रिचार्ज सिस्टम के लिए जागरूकता अभियान चलाने का निर्देश
केंद्र सरकार ने स्मार्ट प्रीपेड मीटर को रिचार्ज करने के तरीकों के बाबत उपभोक्ताओं को जागरूक करने का भी निर्देश दिया है. इसके लिए अभियान चला कर जागरूक किया जाना है. जेबीवीएनएल द्वारा बताया गया कि जगह-जगह होर्डिंग्स आदि लगाकर उपभोक्ताओं को जागरूक किया जा रहा है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है