23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

रांची में बोलीं स्मृति ईरानी- मोदी सरकार के 11 साल में 25 करोड़ लोग गरीबी से बाहर आये

Smriti Irani in Ranchi: पूर्व केंद्रीय मंत्री ने कहा कि भाजपा 5 सिद्धांतों पर आधारित है- राष्ट्रवाद, लोकतंत्र में विश्वास, गरीबों, शोषितों और वंचितों के प्रति गांधीवादी विचार, सभी धर्मों की समानता और मूल्य आधारित राजनीति. स्मृति ईरानी ने कहा कि उज्ज्वला योजना के तहत एलपीजी घरेलू गैस के लगभग 12 करोड़ कनेक्शन वितरित किये गये हैं, जबकि पिछले 11 वर्षों में 12 करोड़ शौचालय बनाये गये हैं.

Smriti Irani in Ranchi: भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की वरिष्ठ नेता एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने मंगलवार को झारखंड की राजधानी रांची में कहा कि नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार के 11 साल के शासन में देश में करीब 25 करोड़ लोग गरीबी से बाहर आये हैं. स्मृति ने कहा कि देश में 4 करोड़ मकान गरीबों को मिले हैं. 15 करोड़ परिवारों को नल से पेयपानी की आपूर्ति शुरू करायी गयी है. स्मृति ईरानी मोदी सरकार के शासन के 11 साल पूरे होने पर आयोजित कार्यक्रम में संवाददाताओं को संबोधित कर रहीं थीं.

गरीबी से लोगों को बाहर निकालना पीएम का संकल्प

इस अवसर पर उन्होंने कहा, ‘बहुआयामी गरीबी से लोगों को बाहर निकालना प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का संकल्प रहा है. इसका नतीजा यह हुआ कि आज भारत ने देखा है कि कैसे 25 करोड़ लोग बहुआयामी गरीबी से बाहर निकलकर तेजी से समृद्धि की ओर बढ़ रहे हैं.’

5 सिद्धांतों पर आधारित है भाजपा – स्मृति ईरानी

पूर्व केंद्रीय मंत्री ने कहा कि भाजपा 5 सिद्धांतों पर आधारित है- राष्ट्रवाद, लोकतंत्र में विश्वास, गरीबों, शोषितों और वंचितों के प्रति गांधीवादी विचार, सभी धर्मों की समानता और मूल्य आधारित राजनीति. स्मृति ईरानी ने कहा कि उज्ज्वला योजना के तहत एलपीजी घरेलू गैस के लगभग 12 करोड़ कनेक्शन वितरित किये गये हैं, जबकि पिछले 11 वर्षों में 12 करोड़ शौचालय बनाये गये हैं.

झारखंड की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

‘मोदी सरकार में 60 फीसदी से अधिक मंत्री एससी, एसटी और ओबीसी’

उन्होंने कहा कि मोदी मंत्रिमंडल में समाज के हर वर्ग का प्रतिनिधित्व है. मंत्रिपरिषद में 60 प्रतिशत से अधिक मंत्री अनुसूचित जाति (एससी), अनुसूचति जनजाति (एसटी) और अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) समुदायों से हैं. स्मृति ईरानी ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने अनुच्छेद 370 को हटाया.

रक्षा निर्यात में 34 गुना वृद्धि हुई – स्मृति ईरानी

स्मृति ईरानी ने कहा, ‘कुछ दिन पहले जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने भी कहा था कि प्रधानमंत्री मोदी ने चिनाब पुल का उद्घाटन करके अटल (बिहारी वाजपेयी) जी के सपनों को पूरा किया है. अटल बिहारी वाजपेयी ने इसे ‘राष्ट्रीय महत्व की परियोजना’ का दर्जा दिया था.’ उन्होंने कहा कि भारत के रक्षा निर्यात में 34 गुना वृद्धि हुई है और ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के बाद ‘मेक इन इंडिया’ रक्षा प्रणाली को व्यापक प्रशंसा मिली है.

इसे भी पढ़ें

झारखंड के जिलों के मीडिया चेयरमैन और प्रवक्ता के बाद अब सोशल मीडिया प्रमुखों की नियुक्ति

रिश्ते का कत्ल : झारखंड में बेटे ने बुजुर्ग मां को धारदार हथियार से मार डाला

CareEdge Rating: केयरएज रेटिंग में बिहार से ऊपर झारखंड, जानें किस नंबर पर है अपना राज्य

चतरा पुलिस ने अर्जुन गंझू को लोडेड कट्टा के साथ किया गिरफ्तार, जमीन खोदकर निकाला गोलियों का जखीरा

Success Story : सबर जनजाति के 45 परिवारों ने जंगल की गहराई से निकाली आत्मनिर्भरता की मीठी राह

Mithilesh Jha
Mithilesh Jha
प्रभात खबर में दो दशक से अधिक का करियर. कलकत्ता विश्वविद्यालय से कॉमर्स ग्रेजुएट. झारखंड और बंगाल में प्रिंट और डिजिटल में काम करने का अनुभव. राजनीतिक, सामाजिक, राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय विषयों के अलावा क्लाइमेट चेंज, नवीकरणीय ऊर्जा (RE) और ग्रामीण पत्रकारिता में विशेष रुचि. प्रभात खबर के सेंट्रल डेस्क और रूरल डेस्क के बाद प्रभात खबर डिजिटल में नेशनल, इंटरनेशनल डेस्क पर काम. वर्तमान में झारखंड हेड के पद पर कार्यरत.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel