24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

स्वास्थ्य मेला में सांप बचाव दल ने सिखाये सर्पदंश से बचाव के उपाय

आरसीएच नामकुम कैंपस में 28 जुलाई तक स्वास्थ्य मेला का आयोजन किया जा रहा है. इस दौरान स्वास्थ्य विषयों पर रोजाना कार्यशाला आयोजित की जा रही है.

रांची. आरसीएच नामकुम कैंपस में 28 जुलाई तक स्वास्थ्य मेला का आयोजन किया जा रहा है. इस दौरान स्वास्थ्य विषयों पर रोजाना कार्यशाला आयोजित की जा रही है. इनमें आयुष कार्यक्रम के तहत सर्पदंश और रेबीज प्रबंधन जैसे विषयों को शामिल किया गया है. आयुर्वेद, योग एवं प्राकृतिक चिकित्सा, यूनानी और होम्योपैथी पर प्रतिभागियों को विस्तार से जानकारी दी जा रही है. कार्यक्रम में राज्य भर के स्वास्थ्य पदाधिकारियों को आमंत्रित किया गया है. कार्यशालाओं में लगभग 300 से अधिक प्रतिभागियों ने भाग लिया. आरोग्य जागृति सप्ताह के तहत शनिवार को सर्पदंश और रेबीज (कुत्ता काटने) के प्रबंधन पर विशेष सत्र आयोजित हुआ. इसमें सांप बचाव दल के रमेश कुमार महतो द्वारा लाइव प्रशिक्षण दिया गया. इस दौरान होम्योपैथी के उपनिदेशक डॉ अशोक पासवान, जिला आयुष मेडिकल ऑफिसर डॉ साकेत कुमार, आयुष समन्वयक डॉ अनुज कुमार मंडल, हेमंत कुमार महतो, शुभम कुमार राज, योगा ट्रेनर डॉ अर्चना कुमारी द्वारा विभिन्न तकनीकी सत्र संचालित किये गये. राज्य भर में आयुष के अंतर्गत कुल 745 आयुष्मान आरोग्य मंदिर (आयुष) कार्यरत हैं, जिनमें 502 में संविदा पर नियुक्त स्वास्थ्य पदाधिकारी सेवाएं दे रहे हैं.

स्वास्थ्य मेला में लगे है 43 स्टॉल

स्वास्थ्य मेला में 43 स्टॉल लगाये गये हैं. राष्ट्रीय किशोरी स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत 185 किशोर-किशोरियों का बीएमआइ परीक्षण किया गया. वहीं क्विज में भाग लेने वाले 90 प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया. इसके अलावा 150 किशोर-किशोरियों को स्वास्थ्य विषयों पर काउंसलिंग दी गयी. राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत 77 बच्चों की जांच की गयी, जबकि मानसिक स्वास्थ्य से पीड़ित 80 लोगों का परामर्श किया गया. दो नशाग्रस्त व्यक्तियों को नशा विमुक्तिकरण थेरेपी दी गयी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel