सिल्ली.
तीन दिनों की लगातार बारिश का दुष्प्रभाव तीसरे दिन भी दिखा. किता रेलवे स्टेशन के पास मुरी-रांची अप लाइन पर 366/ 3 से 6 तक की मिट्टी धंस गयी. इससे रेल आवागमन बाधित रहा. घटना बीते रात करीब 10 बजे की है. हालांकि शुक्रवार को दिन भर ट्रैक को दुरुस्त किये जाने का काम चलता रहा. घटना के बाद कार्यस्थल पर रांची डिवीजन के एडीआरएम एम राज मीना, कोऑर्डिनेशन साकेत कुमार, डीइएन भास्कर सोनकर, कॉन्ट्रैक्टर आलोक कुमार, दर्जनों लोग, करीब 100 से भी ज्यादा मजदूर व कई मशीन लगाकर काम किया जा रहा है. अधिकारियों ने बताया कि जल्दी ही रेलवे पर आवागमन सामान्य कर लिया जायेगा. कार्य के दौरान सभी ट्रेनों का परिचालन डाउन लाइन से किया गया. इस कारण गाड़ियां देर से चलीं.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है