रांची. जिला के सभी अंचलों में 22 मार्च को लंबित दाखिल खारिज के मामलों के निष्पादन के लिए विशेष शिविर लगाया जायेगा. इसमें आपत्ति रहित 30 से 90 दिनों तक, 90 से 180 दिनों तक और 180 दिनों से अधिक के लंबित दाखिल-खारिज के मामलों का निबटारा किया जायेगा. इसे लेकर गुरुवार को डीसी मंजूनाथ भजंत्री ने सभी अंचलाधिकारियों और वरीय पदाधिकारियों के साथ बैठक की. वहीं, इस शिविर में सभी अंचलों में 10 डिसमिल से कम बिना आपत्ति (30 दिन) और आपत्ति के साथ (90 दिन) के मामलों का निष्पादन भी किया जायेगा. डीसी ने सभी अंचलाधिकारियों को आवेदकों को सूचित करने और शिविर में करेक्शन स्लिप निर्गत करने का निर्देश भी दिया. इसके अलावा भवनहीन आंगनबाड़ी केंद्र के लिए जमीन चिह्नित कराने का निर्देश भी अंचलाधिकारियों को दिया गया.
वर्ल्ड ओरल डे सीएस कार्यालय में संगोष्ठी
रांची. वर्ल्ड ओरल डे पर गुरुवार को सिविल सर्जन कार्यालय में संगोष्ठी सह प्रभातफेरी का आयोजन किया गया. सिविल सर्जन डॉ प्रभात कुमार और जिला नोडल पदाधिकारी एनसीडी सेल डॉ सीमा गुप्ता के निर्देश पर ओरल हेल्थ के प्रति लोगों को जागरूक किया गया. दंत चिकित्सा पदाधिकारी डॉ रवि राज ने बताया कि स्वस्थ जीवन जीने के लिए हमें अपने मुंह और दांतों की सफाई पर विशेष ध्यान देना चाहिए.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है