रांची.
राज्य में खेल और खिलाड़ी का विकास कैसे हो, इसको लेकर खेल निदेशक शेखर जमुआर ने राज्य के सारे जिला खेल पदाधिकारियों (डीएसओ) से सुझाव मांगा है. साथ ही निर्देश दिया है कि सारे डे-बोर्डिंग सेंटरों का नियमित रूप से निरीक्षण हो, ताकि कोई कोच खिलाड़ियों के प्रशिक्षण में किसी प्रकार की कोताही न बरते. कहा गया कि सारे डीएसओ, कोच व एसोसिएशन समन्वय बनाकर काम करे जिससे कार्यों में पारदर्शिता आये. खेल निदेशक ने प्रशिक्षक व सेंटरों की समस्याओं को लेकर रिपोर्ट तैयार करने को भी कहा है. यही नहीं, सारे डीएसओ से खेल को लेकर एक विस्तृत रिपोर्ट तैयार करने को कहा है. पिछले दिनों खेल निदेशक श्री जमुआर ने राज्य के सारे जिला खेल पदाधिकारियों के साथ बैठक की थी.इक्वीमेंट्स से संबंधित रिपोर्ट भी मांगी गयी
खेल निदेशक ने सारे डीएसओ से खेल सेंटरों की समस्याओं के अलावा उपकरणों से संबंधित रिपोर्ट भी मांगी है. उन्होंने एक सप्ताह के भीतर रिपोर्ट खेल निदेशालय को उपलब्ध कराने का निर्देश दिया है. ताकि, समुचित कार्रवाई की जा सके.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है