रांची.
परख राष्ट्रीय सर्वेक्षण-2024 के अनुसार, झारखंड के स्कूलों में पढ़ने वाले सामान्य वर्ग के बच्चे पढ़ाई में राष्ट्रीय औसत से बेहतर हैं. कक्षा छह व नौ में बच्चों का प्रदर्शन सभी विषयों में राष्ट्रीय औसत से बेहतर है. वहीं, कक्षा तीन में बच्चों का प्राप्तांक राष्ट्रीय औसत से थोड़ा कम है. कक्षा नौ में चार, कक्षा छह में तीन व कक्षा तीन में दो विषय की परीक्षा हुई थी. परीक्षा एनसीइआरटी द्वारा ली गयी थी. कक्षा नौ में विज्ञान व सामाजिक विज्ञान में झारखंड के बच्चों का औसत प्राप्तांक राष्ट्रीय औसत से तीन फीसदी अधिक है. वहीं, गणित व भाषा में औसत प्राप्तांक दो फीसदी अधिक है. कक्षा छह में सभी विषयों में झारखंड के बच्चों का औसत प्राप्तांक राष्ट्रीय औसत की तुलना में तीन फीसदी अधिक है. वहीं, कक्षा तीन में राज्य के बच्चों का औसत प्राप्तांक कम है.राज्य के एसटी बच्चों को सोशल साइंस में सबसे अधिक अंक
कक्षा नौ में अनुसूचित जनजाति वर्ग के बच्चों का प्राप्तांक लगभग राष्ट्रीय औसत के बराबर है. सोशल साइंस में राज्य के बच्चे राष्ट्रीय औसत के बराबर हैं. वहीं भाषा, गणित व विज्ञान में बच्चों का प्राप्तांक राष्ट्रीय औसत से एक-दो फीसदी कम है. कक्षा छह में भाषा में राज्य के बच्चों का औसत प्राप्तांक राष्ट्रीय औसत के बराबर है.
ओबीसी बच्चों को भाषा में सबसे कम अंक
कक्षा नौ में ओबीसी वर्ग के बच्चों का प्रदर्शन अन्य विषयों की तुलना में भाषा में सबसे खराब है. गणित, विज्ञान व सोशल साइंस में बच्चों का प्राप्तांक राष्ट्रीय औसत की तुलना में दो फीसदी कम है. जबकि, भाषा में यह अंतर तीन फीसदी का है.अनुसूचित जाति के बच्चों का प्रदर्शन
कक्षा नौ में राज्य की अनुसूचित जाति के बच्चों का गणित व विज्ञान में औसत प्राप्तांक राष्ट्रीय औसत की तुलना में चार फीसदी कम है. वहीं, सोशल साइंस में तीन व भाषा में पांच फीसदी कम है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है