खलारी. पुलिस उपाधीक्षक रामनारायण चौधरी ने बुधवार को एसीसी हाई स्कूल के बच्चों को नशा से दूर रहने और संभावित अपराध से बचाव का परामर्श दिया. इससे पूर्व विद्यालय पहुंचने पर छात्राओं ने उनका गीत गाकर स्वागत किया. डीएसपी आरएन चौधरी ने छात्राओं से कहा कि स्कूल आने-जाने, ट्यूशन अथवा कहीं भी अकेले आने जाने के दौरान कोई भी छेड़खानी करे या किसी भी तरह से परेशान करे, तो उसे छिपाएं नहीं, बल्कि अपने माता-पिता, शिक्षक या सीधे पुलिस को बतायें. यह नहीं सोचें कि बदनामी होगी. नशा से दूरी बनाने का परामर्श देते हुए कहा कि किसी भी तरह के नशा से दूर रहें. एक बार नशे की लत लग गई तो नशामुक्ति केंद्र में भर्ती होना होगा. उन्होंने एनडीपीएस एक्ट की जानकारी दी. धन्यवाद ज्ञापन प्रधानाध्यापक एसएन तिवारी ने किया. इस मौके पर स्कूल के प्रशासक जामवंत सिंह, एसीसी पब्लिक स्कूल के प्राचार्य रवि गिरि, उप प्रधानाध्यापिका अर्चना उपाध्याय सहित शिक्षक उपस्थित थे.
एसीसी स्कूल में बच्चों को दिया गया अपराध से बचने का परामर्श
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है