पिपरवार. रैयत विस्थापित मोर्चा की पिपरवार जीएम ऑफिस में रविवार शाम प्रबंधन के साथ एजेंडा मीटिंग आशोक पीओ जितेंद्र कुमार सिंह की अध्यक्षता में हुई. इसमें रैविमो द्वारा दिये गये सात सूत्री मांगों पर चर्चा की गयी. विस्थापितों की मांगों पर पांच घंटे तक चली वार्ता में चर्चा के बावजूद सकारात्मक पहल नहीं होने से वार्ता विफल हो गयी. इसके बाद रैविमो नेताओं ने प्रबंधन को दिये नोटिस के अनुसार राजधर साइडिंग में अनिश्चितकालीन बंद का आह्वान कर दिया. मोर्चा के क्षेत्रीय सचिव रामचंद्र उरांव ने बताया कि प्रबंधन के साथ चली लंबी वार्ता के बावजूद को सर्वमान्य हल नहीं निकल सका. मोर्चा विवशता में बंदी के लिए तैयार है. उन्होंने बताया कि बंदी शांतिपूर्वक होगी. उन्होंने विस्थापित ग्रामीण रैयतों से बंदी में शामिल होने की अपील की. मौके पर एसओपी नागेश कुमार गोपाल, लैंड एंड रेवन्यू विभाग के एचओडी मोहनलाल सिंह, आभाष त्रिपाठी, अरुण महतो व मोर्चा नेताओं में इकबाल हुसैन, नीरज भोगता, आशिक अली, विजय लाल, जसीम, परवेज, सरोज देवी, महेश प्रसाद, अनूप उरांव, विकास खलखो, पंकज राम, असलम, सचिन पासवान, पंकज कुमार, हरिनारायण गंझू, सैफुल्लाह, सुरेंद्र राम, अनिल राम, वीरू मुंडा, एहसान, देवनाथ महतो आदि शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है