: विवि ने यूजी वोकेशनल सेमेस्टर चार का जारी किया रिजल्ट
विशेष संवाददाता, रांची
रांची विवि के विभिन्न कॉलेज अंतर्गत स्नातक वोकेशनल के कई विद्यार्थी सत्र नियमित करने के लिए विवि मुख्यालय स्थित कुलपति कार्यालय कक्ष के समक्ष धरना दिया. विद्यार्थी स्नातक सेमेस्टर चार का रिजल्ट जारी करने की भी मांग कर रहे थे. विद्यार्थियों ने कहा कि सत्र नियमित नहीं होने से उनलोगों का करियर दांव पर लग गया है. स्नातक सेमेस्टर छह की परीक्षा के बाद रिजल्ट जारी हो जाना चाहिए था, लेकिन संभव नहीं हो सका. अभी सेमेस्टर चार का ही रिजल्ट निकल रहा है. विद्यार्थियों द्वारा धरना दिये जाने पर सिंडिकेट की बैठक से परीक्षा नियंत्रक डॉ संजय कुमार सिंह विद्यार्थियों के पास पहुंचे और कहा कि विवि सत्र नियमित करने के लिए हर संभव प्रयास कर रहा है. उन्होंने कहा कि स्नातक वोकेशनल सेमेस्टर चार का रिजल्ट वेबसाइट पर जारी कर दिया गया है. अब शीघ्र ही सेमेस्टर पांच का परीक्षा कार्यक्रम भी जारी कर दिया जायेगा. धरना स्थल पर बैठे छात्र-छात्राओं को रिजल्ट जारी कर दिये जाने की जानकारी मिली, तो सभी अपने-अपने मोबाइल में रिजल्ट देखते हुए धरना समाप्त कर वापस चले गये. इधर, परीक्षा विभाग में सत्र नियमित करने के उद्देश्य से मूल्यांकन कार्य सहित लंबित रिजल्ट व परीक्षा कार्यक्रम जारी करने के लिए कार्य में तेजी लायी गयी है. परीक्षा नियंत्रक डॉ संजय कुमार सिंह, ओएसडी डॉ विकास कुमार, डॉ अरुण कुमार सहित वीरेंद्र कुमार वर्मा स्वयं इसकी मॉनिटरिंग कर रहे हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी