प्रतिनिधि, सिल्ली.
राजकीय कृत मध्य विद्यालय बंता में कमरे के अभाव में बच्चे बाहर बरामदे में बैठकर पढ़ाई करने को विवश हैं. सभी बच्चे चतुर्थ क्लास के हैं. बारिश होने की स्थिति में उनकी समस्या बढ़ जाती है. बारिश शुरू होते ही इन बच्चों को कम्प्यूटर लैब अथवा किसी भी क्लास में बैठना पड़ता है. विद्यालय से मिली जानकारी के मुताबिक यहां कुल 348 विद्यार्थी नामांकित हैं. बैठने के लिए पात्र पांच कमरे ही हैं. कमरे के अभाव में एक से तीन कक्षा के बच्चों को एक साथ बैठाना पड़ता है. इसके बाद काफी बच्चे बरामदे में ही बैठते हैं. स्कूल के प्रधानाध्यापक गोपाल सिंह मुंडा ने बताया कि इसकी जानकारी विभाग के वरीय पदाधिकारियों को दे दी गयी है. लेकिन अभी तक समस्या बरकरार है. नये कमरे बनवाने के लिए किसी ने संज्ञान नहीं लिया है.कार्यालय का पक्ष :
शिक्षा विभाग के कार्यालय से संपर्क किये जाने पर बीपीओ मनोज कुमार ने बताया कि स्कूल के भवन के लिए प्राक्कलन भेजा गया है. जल्दी ही स्वीकृति मिलने की उम्मीद है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है