पिपरवार. राजकीयकृत 10 प्लस टू उच्च विद्यालय (बचरा हाइस्कूल) की स्थानांतरित विज्ञान की शिक्षिका रेखा कुमारी का दोबारा स्कूल में प्रतिनियुक्ति से विद्यार्थियों ने उनका जोरदार स्वागत किया. सोमवार को शिक्षिका के स्कूल लौटने पर छात्र-छात्राओं ने उन पर फूल बरसाये. जानकारी के अनुसार शिक्षिका के स्थानांतरण से स्कूल में विज्ञान की पढ़ाई नहीं हो रही थी. शिक्षा विभाग ने रेखा कुमारी को चतरा में नियुक्त कर दिया था. इसके बाद प्रधानाध्यापक महेंद्र पासवान ने सांसद प्रतिनिधि व विधायक प्रतिनिधि के माध्यम से इसकी शिकायत उपायुक्त कीर्तिश्री के समक्ष रखी. उपायुक्त ने इसे जरूरी समझते हुए पुन: रेखा कुमारी का बचरा हाइस्कूल में प्रतिनियुक्त कर दिया. मौके पर सांसद प्रतिनिधि रवींद्र कुमार सिंह, विनोद सिंह, रीना देवी सहित स्कूल के शिक्षक व विद्यार्थी उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है