रांची. 64वीं रांची जिला स्तरीय सुब्रतो फुटबॉल प्रतियोगिता बुधवार से शुरू हुई. मुख्यमंत्री उत्कृष्ट विद्यालय बालिका स्कूल बरियातू में अंडर-17 (बालिका) फुटबॉल प्रतियोगिता का उद्घाटन रांची के अनुमंडल पदाधिकारी उत्कर्ष कुमार, जिला शिक्षा पदाधिकारी विनय कुमार, जिला शिक्षा अधीक्षक बादल राज ने किया. बालिका अंडर-17 में बुंडू की टीम ने सेमीफाइनल में ओरमांझी को पेनाल्टी शूटआउट में 4-3 से हरा कर फाइनल में प्रवेश किया. वहीं, दूसरे फाइनलिस्ट का फैसला गुरुवार तीन जुलाई को होगा और इसी दिन शाम चार बजे से फाइनल मुकाबला खेला जायेगा. वहीं, अंडर-15 और अंडर-17 बालक वर्ग के मैच खेलगांव के प्रैक्टिस ग्राउंड में खेले जा रहे हैं. सभी ग्रुप में 19-19 टीमें शामिल हैं. इसके बाद इसी ग्राउंड में पहली बार लिटिल चैंप अंडर-12 बॉयज-गर्ल्स फुटबॉल का आयोजन होगा. इस मौके पर रांची जिला फुटबॉल एसोसिएशन के महासचिव आसिफ नईम, रांची रेफरी एचओआर फरीद खान, झारखंड ओलिंपिक एसोसिएशन के प्रतिनिधि निशिकांत पाठक, समीर कुमार, प्रभात रंजन तिवारी, संजय हाजाम, पंकज तिर्की सहित अन्य मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है