AJSU Party: आजसू सुप्रीमो सुदेश महतो ने बताया कि 22 जून को आजसू पार्टी बलिदान दिवस मनायेगी. उन्होंने कहा कि यह दिन झारखंड आंदोलन के शहीदों को समर्पित किया जायेगा. इसके साथ ही मौके पर समारोह भी आयोजित किये जायेंगे. जानकारी के अनुसार, यह निर्णय गुरुवार को पार्टी कार्यालय में आयोजित केंद्रीय कार्यसमिति की बैठक में लिया गया. इस बैठक की अध्यक्षता केंद्रीय अध्यक्ष सुदेश महतो ने की.
आत्ममंथन का अवसर होगा बलिदान दिवस
इसे लेकर सुदेश महतो ने कहा कि बलिदान दिवस न केवल हमारी विरासत को याद करने का दिन होगा. बल्कि यह आत्ममंथन का भी अवसर होगा. इस दौरान कई अहम विषयों पर चर्चा होगी. इस विषय पर भी चर्चा की जायेगी कि झारखंड गठन के बाद आज राज्य की स्थिति क्या है और क्या यह वास्तव में जनता की आकांक्षाओं पर खरा उतरा है.
झारखंड की ताजा खबरें यहां पढ़ें
पेसा कानून पर सुदेश महतो ने उठाया सवाल
वहीं, पार्टी अध्यक्ष सुदेश महतो ने पेसा कानून के क्रियान्वयन में राज्य सरकार की सुस्ती का सवाल उठाया. उन्होंने कहा कि सरकार मूलवासी और आदिवासी जनता के अधिकारों के प्रति गंभीर नहीं है. इसके साथ ही सुदेश महतो ने शराब घोटाले को राज्य सरकार की लापरवाही व भ्रष्टाचार का प्रतीक कहा. इस बैठक में कई राजनीतिक, सामाजिक और सांगठनिक निर्णय लिये गये.
इसे भी पढ़ें श्रावणी मेला के लिए रेलवे की तैयारियां जोरों पर, श्रद्धालुओं के लिए विशेष सुविधाओं का इंतजाम
राज्य की वित्तीय स्थिति पर भी जाहिर की चिंता
इस दौरान जिलाध्यक्षों और केंद्रीय नेताओं को निर्देश दिया गया है कि वे बलिदान दिवस को लेकर अपने-अपने क्षेत्रों में प्रचार प्रसार करें. इधर, बैठक में राज्य की मौजूदा वित्तीय स्थिति पर भी चिंता जतायी गयी. इस बैठक में पार्टी के केंद्रीय अध्यक्ष सुदेश महतो के साथ सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी, विधायक निर्मल महतो, लंबोदर महतो, डॉ देवशरण भगत, प्रवीण प्रभाकर, हसन अंसारी, डोमन सिंह मुंडा आदि उपस्थित रहे.
इसे भी पढ़ें
झारखंड में कोरोना के नये वेरिएंट की अब तक नहीं हुई पहचान, स्वास्थ्य विभाग चिंतित
JPSC की अपील खारिज, झारखंड HC ने लगाया एक लाख का जुर्माना, जानिये क्या है मामला
देवघर नगर निगम की श्रावणी मेला के लिए विशेष तैयारियां, साफ-सफाई में खर्च होंगे ढाई करोड़ रुपये