23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

समय से आएं ऑफिस, जनता की समस्याओं का करें त्वरित समाधान, कलेक्टरेट का औचक निरीक्षण कर बोले रांची डीसी

Surprise Inspection of Ranchi DC: रांची समाहरणालय (कलेक्टरेट) ब्लॉक-ए के विभिन्न कार्यालयों का उपायुक्त मंजूनाथ भजंत्री ने मंगलवार को औचक निरीक्षण किया. इस दौरान कार्यप्रणाली, कर्मचारियों की उपस्थिति, कार्य-निष्पादन की स्थिति और परिसर की साफ-सफाई देखी और अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए. उन्होंने समय से ऑफिस आने और जनता की समस्याओं का त्वरित समाधान करने को कहा.

Surprise Inspection of Ranchi DC: रांची-रांची जिले के उपायुक्त सह दंडाधिकारी मंजूनाथ भजंत्री ने आज मंगलवार को समाहरणालय (कलेक्टरेट) ब्लॉक-ए के विभिन्न कार्यालयों का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने सूचना एवं जन संपर्क कार्यालय, विशिष्ट अनुभाजन कार्यालय, जिला आपूर्ति कार्यालय, भू-अर्जन कार्यालय, जिला कल्याण कार्यालय, स्थापना कार्यालय, जिला नीलाम पत्र कार्यालय, अपर जिला दंडाधिकारी विधि-व्यवस्था कार्यालय का निरीक्षण किया. उन्होंने कार्यप्रणाली, कर्मचारियों की उपस्थिति, कार्य-निष्पादन की स्थिति और परिसर की साफ-सफाई देखी. अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए.

डीसी ने कर्मचारियों को समय से ऑफिस आने का दिया निर्देश


उपायुक्त ने समाहरणालय परिसर की स्वच्छता और व्यवस्थाओं पर विशेष जोर दिया. उन्होंने परिसर को स्वच्छ, व्यवस्थित और नागरिकों के लिए सुगम बनाने के लिए कई महत्वपूर्ण निर्देश दिए. उन्होंने समस्त कर्मचारियों को समय पर कार्यालय आने और जिला प्रशासन द्वारा जारी किए गए पहचान पत्र (आईडी कार्ड) अनिवार्य रूप से पहनने का निर्देश दिया. यह कदम अनुशासन को बढ़ावा देने और प्रशासनिक कार्यों में पारदर्शिता सुनिश्चित करने के उद्देश्य से उठाया गया है.

ये भी पढ़ें: झारखंड के हजारीबाग में ACB का बड़ा एक्शन, CHC प्रभारी डॉ सतीश कुमार 3000 रुपए रिश्वत लेते अरेस्ट

जनता की समस्याओं का करें त्वरित समाधान-मंजूनाथ भजंत्री


उपायुक्त ने निरीक्षण के दौरान संबंधित पदाधिकारियों को कार्यालयों में कार्यकुशलता बढ़ाने, लंबित कार्यों को शीघ्र निपटाने और जनता की समस्याओं का त्वरित समाधान करने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए. उन्होंने जोर देकर कहा कि जिला प्रशासन का मुख्य उद्देश्य आम जनता को बेहतर सेवाएं प्रदान करना है और इसके लिए सभी कर्मचारियों को अपने कर्तव्यों का निर्वहन पूर्ण निष्ठा और जिम्मेदारी के साथ करना होगा.

प्रशासन की कार्यप्रणाली और अधिक प्रभावी हो-डीसी


उपायुक्त ने निर्देश दिया कि समाहरणालय परिसर में स्वच्छता और व्यवस्था को बनाए रखने के लिए नियमित रूप से निगरानी की जाए. उन्होंने कर्मचारियों से कार्यस्थल पर सकारात्मक और सहयोगात्मक वातावरण बनाए रखने की अपील की, ताकि रांची जिला प्रशासन की कार्यप्रणाली और अधिक प्रभावी और जनोन्मुख हो सके. मौके पर अपर समाहर्ता रामनारायण सिंह एवं जिला नजारत उपसमाहर्ता डॉ सुदेश कुमार, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी उर्वशी पांडेय उपस्थित थे.

Guru Swarup Mishra
Guru Swarup Mishrahttps://www.prabhatkhabar.com/
मैं गुरुस्वरूप मिश्रा. फिलवक्त डिजिटल मीडिया में कार्यरत. वर्ष 2008 से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया से पत्रकारिता की शुरुआत. आकाशवाणी रांची में आकस्मिक समाचार वाचक रहा. प्रिंट मीडिया (हिन्दुस्तान और पंचायतनामा) में फील्ड रिपोर्टिंग की. दैनिक भास्कर के लिए फ्रीलांसिंग. पत्रकारिता में डेढ़ दशक से अधिक का अनुभव. रांची विश्वविद्यालय से पत्रकारिता में एमए. 2020 और 2022 में लाडली मीडिया अवार्ड.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel