श्री राधाकृष्ण मंदिर पुंदाग में गुरु पूर्णिमा और स्वामी सदानंद महाराज का मना 81वां जन्मोत्सव
रांची. श्री राधाकृष्ण मंदिर, पुंदाग में सोमवार को स्वामी सदानंद महाराज जी का 81वां जन्मोत्सव और गुरु पूर्णिमा महोत्सव मनाया गया. स्वामी सदानंद महाराज जी ने कहा कि गुरु वह दीपक है, जो अज्ञान के अंधकार को मिटाकर ज्ञान का प्रकाश फैलाता है. सच्चा शिष्य वही है जो श्रद्धा, विनम्रता और सेवा से अपने जीवन को गुरु की शिक्षाओं के अनुरूप ढालता है. उन्होंने जीवन को सेवा, सत्य और भक्ति के मार्ग पर चलने की प्रेरणा दी. कार्यक्रम के अंत में सैकड़ों श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया. गुरुजी के 81वें जन्मोत्सव पर मंदिर परिसर में 81 दीपक जलाये गये. इस अवसर पर ट्रस्ट द्वारा गरीबों व जरूरतमंदों के लिए वस्त्र और अन्न वितरण भी किया गया. इस अवसर पर ट्रस्ट के सह संरक्षक विजय अग्रवाल, निर्मल छावनिका, अध्यक्ष डूंगरमल अग्रवाल, उपाध्यक्ष निर्मल जालान, राजेंद्र प्रसाद अग्रवाल, सज्जन पाड़िया, पूरणमल सर्राफ, संजय सर्राफ, नवल अग्रवाल, शिव भगवान अग्रवाल, काशी टिबड़ेवाल, प्रमोद सारस्वत, मधु जाजोदिया, सुनील पोद्दार, नंदकिशोर चौधरी, विशाल जालान, अरविंद अग्रवाल, अंजनी अग्रवाल, सुरेश बंसल, विष्णु सोनी, अरविंद पांडे, मनीष जालान, पवन तिवारी, प्रभात गोयल, पवन पोद्दार, आनंद अग्रवाल, विद्या देवी अग्रवाल, संतोष देवी अग्रवाल, उर्मिला पाड़िया, मीनू पाड़िया, सीता शर्मा, सरिता अग्रवाल, पूनम अग्रवाल, सुनीता अग्रवाल, शोभा जालान, बिमला जालान, सरोज पोद्दार, अमिता जालान आदि उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है