24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

TAC Meeting: 21 मई को होने वाली टीएसी बैठक का भाजपा ने किया बहिष्कार, आदिवासी हितों पर उठाये सवाल

TAC Meeting: भाजपा ने 21 मई को होने वाली ट्राइबल एडवाइजरी काउंसिल (टीएसी) की बैठक का बहिष्कार करने का निर्णय लिया है. यह फैसला नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी और पूर्व मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन ने लिया है. इसके साथ ही भाजपा ने आदिवासी हितों पर भी सवाल उठाये हैं.

TAC Meeting: भारतीय जनता पार्टी हेमंत सरकार 2.0 में होने वाली ट्राइबल एडवाइजरी काउंसिल (टीएसी) की पहली बैठक का बहिष्कार करेगी. यह बैठक 21 मई को होने वाली है. भाजपा का निर्णय है कि पार्टी के विधायक टीएसी की बैठक में भाग नहीं लेंगे. जानकारी के अनुसार, यह फैसला नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी और पूर्व मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन की ओर से लिया गया है. मालूम हो कि भाजपा विधायक पहले भी हेमंत सरकार में आयोजित टीएसी बैठक का हिस्सा नहीं रहे हैं.

आदिवासी हित में नहीं हो रहा काम

भाजपा द्वारा बैठक का बहिष्कार करने पर बाबूलाल मरांडी ने बताया कि पांचवीं अनुसूची के अंतर्गत राज्यपाल को अधिकार है कि वह टीएसी के सदस्यों की नियुक्ति करें. लेकिन, वर्तमान में राज्य सरकार ने गलत तरीके से उन्हें दरकिनार कर दिया है. इसके अलावा राज्य सरकार आदिवासियों के हित में काम नहीं कर रही है. इस स्थिति में इन बैठकों का हिस्सा बनने का कोई औचित्य नहीं है. नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी ने यह भी कहा कि बालू घाटों का अधिकार ग्राम सभा को मिलना चाहिये. लेकिन राज्य सरकार यहां भी अपने करीबियों को टेंडर देने का खेल खेलने वाली है. राज्य में फिर एक बार गलत ढंग से शराब नीति बनायी गयी है.

झारखंड की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन करेंगे बैठक की अध्यक्षता

टीएसी की बैठक मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की अध्यक्षता में होगी. बता दें कि विधायक संजीव सरदार, सोनाराम सिंकू, स्टीफन मरांडी, लुईस मरांडी, राजेश कच्छप, जिगा सुसारन होरो, सुदीप गुड़िया, आलोक सोरेन, जगत मांझी, नमन विक्सल कोनगाड़ी, रामचंद्र सिंह, राम सूर्या मुंडा और दशरथ गगराई ट्राइबल एडवाइजरी काउंसिल के सदस्य हैं. इसके अलावा भाजपा की ओर से बाबूलाल मरांडी और चंपाई सोरेन टीएसी के सदस्य हैं. काउंसिल में मनोनीत सदस्यों के रूप जोसाई मार्डी और नारायण उरांव शामिल हैं.

इसे भी पढ़ें

JSCA के नवनिर्वाचित अध्यक्ष अजय नाथ शाहदेव अपनी टीम के साथ सीएम हेमंत सोरेन से मिले

Weather Alert: झारखंड के इन 2 जिलों में अगले 3 घंटे में गरज के साथ होगी बारिश, वज्रपात की भी आशंका

भाजपा की महिला नेता ने पार्टी को दिया झटका, समर्थकों के साथ झामुमो में हुईं शामिल

Rupali Das
Rupali Das
नमस्कार! मैं रुपाली दास, एक समर्पित पत्रकार हूं. एक साल से अधिक समय से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय हूं. वर्तमान में प्रभात खबर में कार्यरत हूं. यहां झारखंड राज्य से जुड़े महत्वपूर्ण सामाजिक, राजनीतिक और जन सरोकार के मुद्दों पर आधारित खबरें लिखती हूं. इससे पहले दूरदर्शन, हिंदुस्तान, द फॉलोअप सहित अन्य प्रतिष्ठित समाचार माध्यमों के साथ भी काम करने का अनुभव है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel