23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Ranchi news : माध्यमिक आचार्य परीक्षा के लिए प्रार्थियों का आवेदन ऑफलाइन लें : हाइकोर्ट

कट ऑफ डेट निर्धारण मामले में सरकार व जेएसएससी को जवाब दायर करने का निर्देश

: कट ऑफ डेट निर्धारण मामले में सरकार व जेएसएससी को जवाब दायर करने का निर्देश : मामला माध्यमिक आचार्य संयुक्त प्रतियोगिता के कट ऑफ डेट में संशोधन करने का रांची. झारखंड हाइकोर्ट के जस्टिस दीपक रोशन की अदालत ने राज्य के प्लस-टू हाई स्कूलों में प्रशिक्षित माध्यमिक आचार्य संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा की उम्र सीमा को लेकर दायर याचिका पर सुनवाई की. सुनवाई के दाैरान अदालत ने प्रार्थियों के अधिवक्ता का पक्ष सुना. पक्ष सुनने के बाद अदालत ने राज्य सरकार व झारखंड कर्मचारी चयन आयोग (जेएसएससी) को कट ऑफ डेट निर्धारण के मामले में शपथ पत्र दायर करने का निर्देश दिया. जेएसएससी को सभी प्रार्थियों का आवेदन ऑफलाइन मोड में लेने का निर्देश दिया. साथ ही कहा कि याचिका के अंतिम फैसले से नियुक्ति प्रभावित होगी. इससे पूर्व प्रार्थियों की ओर से अधिवक्ता राजेश कुमार ने पक्ष रखा. अदालत को बताया कि हाइकोर्ट के आदेश के बाद राज्य सरकार ने पहली बार वर्ष 2025 में 23 विषयों में पद सृजित किया है. इसका कट ऑफ डेट 2025 के बदले उम्र सीमा में छूट देते हुए वर्ष 2016 होना चाहिए. वहीं अधिवक्ता चंचल जैन ने कहा कि एक अगस्त 2025 की जगह एक अगस्त 2020 का कट ऑफ डेट निर्धारित किया जाना चाहिए. उन्होंने कट ऑफ डेट में संशोधन के लिए उचित आदेश देने का आग्रह किया. वहीं जेएसएससी की ओर से अधिवक्ता संजय पिपरावाल ने प्रार्थियों की दलील का विरोध किया. उन्होंने कहा कि ऑनलाइन आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि 27 जुलाई है. सॉफ्टवेयर में बदलने में समय लगेगा. उल्लेखनीय है कि प्रार्थी जन्मजय महतो, तब्बसुम, पुरुषोत्तम कुमार पांडेय व अन्य की ओर से अलग-अलग याचिका दायर की गयी है. उनका कहना है कि झारखंड हाइकोर्ट के आदेश के बाद राज्य सरकार ने पहली बार पद स्वीकृत किया है. अब उस पर नियुक्ति की प्रक्रिया शुरू की गयी है, लेकिन कट ऑफ डेट एक अगस्त 2025 रखा गया है, जो सही नहीं है. 1373 माध्यमिक सहायक आचार्यों की होगी नियुक्ति जेएसएससी द्वारा राज्य के सरकारी प्लस-टू हाई स्कूलों में 23 विभिन्न विषयों में प्रशिक्षित माध्यमिक आचार्य के 1373 पदों पर नियुक्ति प्रक्रिया शुरू की गयी है. सबसे अधिक 221 माध्यमिक आचार्य की नियुक्ति राजनीतिशास्त्र विषय में होगी. विशेष शिक्षा आचार्य के 150 पदों पर नियुक्ति की जायेगी. वहीं खोरठा, उड़िया. पंचपरगनिया, नागपुरी, कुरमाली, कुडुख, हो, मुंडारी, बंगला, संताली, उर्दू, कंप्यूटर साइंस, साइबर सिक्यूरिटी व डेटा साइंस, अप्लायड इंगलिश, एआइ, भूगर्भशास्त्र सहित 23 विषयों में भी नियुक्ति की जानी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel