श्रीलक्ष्मी वेंकटेश्वर मंदिर से निकली भव्य शोभायात्रा, गूंजे जयकारे
रांची. श्रीलक्ष्मी वेंकटेश्वर मंदिर, रांची से शनिवार को नगर यात्रा निकाली गयी. भगवान वेंकटेश्वर केवल वर्ष में एक दिन भक्तों को दर्शन देने के लिए मंदिर से बाहर निकलते हैं और नगर भ्रमण करते हैं. इस अवसर पर पूरे वातावरण में “गोविंदा-गोविंदा” के जयकारों की गूंज सुनाई दी. नगर यात्रा की शुरुआत मंदिर से हुई, जहां भगवान और भगवती की प्रतिमाएं सुसज्जित पालकी में विराजमान थीं. पालकी उठाने वाले दलों और भजन-कीर्तन मंडलियों ने भक्तिरस से परिपूर्ण भजनों की प्रस्तुति देकर श्रद्धालुओं का मन मोह लिया. शोभायात्रा में संत मंडली, महिलाएं, बच्चे और पुरुष भक्त पीले वस्त्र धारण किये, पीले ध्वज और भगवान के चरण चिह्न युक्त निशानों के साथ सम्मिलित हुए. पालकी यात्रा के साथ-साथ कांचीपुरम से पधारे श्रीवत्स भट्टर, कन्नन भट्टर, भरत, मालू भट्टर, श्रीराम, प्रेमजी व मंदिर के अर्चक सत्यनारायण गौतम, गोपेश आचार्य और गगन जी के मंत्रोच्चार से संपूर्ण वातावरण आध्यात्मिक ऊर्जा से भर गया. स्वामी अनिरुद्धाचार्य महाराज और गोविंद दास महाराज की उपस्थिति ने शोभायात्रा की गरिमा को और बढ़ा दिया. नगर भ्रमण के दौरान शोभायात्रा विभिन्न क्षेत्रों से गुजरते हुए पुनः मंदिर प्रांगण में पहुंचकर संपन्न हुई. मार्ग में जगह-जगह भक्तों द्वारा पुष्पवर्षा कर, भगवान की पालकी का स्वागत किया गया.18वां वार्षिकोत्सव सह कल्याणोत्सव
इससे पूर्व मंदिर के 18वें वार्षिकोत्सव सह कल्याणोत्सव के तहत शनिवार सुबह भगवान वेंकटेश्वर का विश्वरूप दर्शन कराया गया, जिसे देख भक्त भावविभोर हो उठे. इसके उपरांत पंचरात्र आगम विधि से तिरुआराधना, नक्षत्र आरती, कुंभ आरती और कर्पूर आरती संपन्न हुई. दर्शन के उपरांत श्रद्धालुओं के बीच प्रसाद वितरण किया गया. शाम को गर्भगृह का चंदन, हल्दी, हरा कर्पूर, केसर व कुमकुम से विशेष लेपन किया गया. इसके साथ ही सुबह नौ बजे आचार्यों ने मंत्रोच्चार के साथ चक्रराज सुदर्शन महाराज को बाजे-गाजे के साथ यज्ञ स्थल तक ले गये, जहां वर पक्ष यजमान राम अवतार व शारदा नारसरिया और वधू पक्ष यजमान प्रदीप उमा नारसरिया व अभिषेक-प्रीति नारसरिया की अगुवाई में सुदर्शन महाहोमम् की अग्नि प्रज्वलित की गयी. होम के दौरान श्रीसुदर्शन गायत्री, श्रीसूक्त, पुरुषसूक्त, आञ्जनेय गायत्री, धन्वंतरि मंत्रों के साथ आहुतियां समर्पित की गयीं. इस पावन आयोजन में नारायण प्रसाद जालान, रमेश धरनीधरका, अनूप अग्रवाल, विनय धरनीधरका, अनीश अग्रवाल, किशन नारसरिया, मुरारी मंगल, रंजन सिंह, सुशील लोहिया समेत सैकड़ों श्रद्धालु उपस्थित थे.आज होगा भगवान का कल्याणोत्सव
वार्षिकोत्सव के तीसरे दिन रविवार को भगवान श्रीवेंकटेश्वर व भगवती पद्मावती का पाणिग्रहण संस्कार (कल्याणोत्सव) संपन्न होगा. यह अनुष्ठान स्वामी भगवानदास सत्संग हॉल में सुबह नौ बजे से प्रारंभ होगा. दोपहर 12:30 बजे से प्रसादम वितरण होगा. मंदिर समिति ने सभी श्रद्धालुओं से आयोजन में भाग लेने की सादर अपील की.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है