प्रतिनिधि, अनगड़ा.
झारखंड कुरमी महासभा ने रविवार को अनगड़ा में 11वीं जिलास्तरीय प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया. जिसमें मैट्रिक व इंटर की परीक्षा में टॉपर कुरमी समाज के 50 छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया. समारोह में मुख्य अतिथि पूर्व उप मुख्यमंत्री सुदेश महतो ने कहा कि विद्यार्थियों की सफलता पर समाज गौरवान्वित होता है. मार्गदर्शन के अभाव में प्रतिभाएं भटक जाती हैं. प्रतिभाओं को निखारने के लिए समाज को सकारात्मक रूप से आगे आना होगा. कहा कि आनेवाले समय में हमें काफी परिवर्तन देखने को मिलेगा. हमें अभी से ही उसके लिए तैयार रहना है. कहा कि केंद्र सरकार के शिक्षण संबंधी निर्देशों का अनुपालन राज्य के द्वारा नहीं करने से विद्यार्थियों को क्षति हो रही है. विशिष्ट अतिथि पूर्व विधायक लंबोदर महतो ने कहा कि सकारात्मक सोच व लक्ष्य निर्धारित कर मेहनत करने से ही सफलता मिलती है. सफलता के लिए ढृढ संकल्प जरूरी है. पूर्व सांसद रामटहल चौधरी ने कहा कि हमें बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ मंत्र के साथ काम करना है. पढ़ाई के साथ संस्कार भी जरूरी है. प्रतिभाओं को निखारने में समाज की भूमिका बहुत महत्वपूर्ण होती है. अध्यक्षता ज्योतिष महतो व संचालन गोवर्धन महतो व जगन्नाथ महतो ने किया. इस अवसर पर बृजकिशोर गांधी, कुमेश्वर महतो, कारीनाथ महतो, रणधीर चौधरी, ब्रजकिशोर गांधी, डॉ आरती मेहता, आतिश महतो, गोविंद महतो, कौलेश्वर महतो, डॉ पारसनाथ महतो, विष्णु महतो, दुर्गा महतो, विश्राम महतो, सकलनाथ महतो आदि उपस्थित थे.कुरमी महासभा का जिलास्तरीय प्रतिभा सम्मान समारोहB
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है