प्रतिनिधि, नामकुम.
लालखटंगा पंचायत भवन में छात्र प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. जिसमें 10वीं व इंटरमीडिएट (प्लस टू) जैक बोर्ड, सीबीएसइ व आइसीएसइ में टॉप करने वाले छात्र-छात्राओं को मुख्य अतिथि राज्यसभा सांसद डॉ प्रदीप वर्मा, भाजपा नेत्री आरती कुजूर, मुखिया पुष्पा तिर्की ने 10वीं व इंटर के तीनों कला, विज्ञान एवं वाणिज्य संकाय के टॉप तीन विद्यार्थियों को प्रशस्ति पत्र, कलम व भगवान बिरसा मुंडा की जीवनी पर आधारित पुस्तक देकर सम्मानित किया. श्री वर्मा ने कहा कि झारखंड में अन्य राज्यों से कम प्रतिभा नहीं है. इस वर्ष करीब 94 छात्र-छात्राओं ने टॉप कर पंचायत का मान बढ़ाया है. मुखिया पुष्पा तिर्की ने कहा विद्यार्थियों ने कम संसाधनों व सुविधा में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है. आरती कुजूर ने कहा कि छात्रों के ईमानदारी से मेहनत कर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया है. अतिथियों ने एक पेड़ मां के नाम के लगाया. मौके पर रितेश उरांव, विनय धीरज महतो, प्रमोद सिंह, गोपाल चौधरी, राजेश टोप्पो, आशा संस्था के सचिव अजय जायसवाल, शोभा तिर्की, शनिचरवा तिर्की, राजेंद्र ठाकुर, सुमित्रा देवी, गाजू मुंडा, लोकमा टूटी आदि उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है