23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

झारखंड में पीएम आवास योजना के तहत 20 लाख से अधिक आवास बनाने का लक्ष्य, 15 मई तक बढ़ी सर्वे तिथि

PMAY: झारखंड में प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के तहत 20 लाख से अधिक आवास के निर्माण का लक्ष्य रखा गया है. इस योजना में लाभुकों के चयन के लिये केंद्र सरकार ने पत्र लिखकर राज्य सरकार को तय सीमा में सर्वे पूरा करने को कहा है.

PMAY: केंद्र सरकार की लाभकारी योजनाओं में शामिल प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के तहत राज्य में दोनों फेज मिलाकर लगभग 20 लाख से अधिक आवास बनाने का लक्ष्य रखा गया है. जानकारी के अनुसार, पहले चरण में 5,28,350 आवासों के निर्माण की स्वीकृति दी गयी थी.भारत सरकार ने दूसरे चरण में झारखंड के लिये 1483757 बनाने का लक्ष्य रखा है.

तय समय पर पूरा करें सर्वे

केंद्र ने प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के लाभुक चयन के लिए हाउसहोल्ड सर्वे की तिथि को बढ़ाकर 15 मई तक कर दी है. इससे पूर्व 30 अप्रैल तक ही सर्वे करने का निर्देश दिया गया था. इससे संबंधित जानकारी केंद्र सरकार के ग्रामीण विकास मंत्रालय ने झारखंड सहित सभी राज्यों को भेज दी है. इस आलोक में भारत सरकार के निदेशक (आरएच) ने सभी राज्यों को पत्र लिखा है, जिसमें कहा गया है कि प्रधानमंत्री आवास योजना ( ग्रामीण ) का हाउसहोल्ड सर्वे तय समय में पूरा कर लें. इसके लिए योग्य लाभुकों की सूची आवास प्लस मोबाइल एप्लीकेशन पर डालना है.

झारखंड की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

पीएम आवास योजना 2.0 शहरी के लिये मिले 34, 557 आवेदन

इधर, पीएम आवास योजना 2.0 शहरी के तहत भी इस साल 50 हजार आवास बनाये जायेंगे. जानकारी के मुताबिक, पीएम आवास योजना शहरी 2.0 योजना के अंतर्गत अगले पांच साल में झारखंड में पांच लाख आवास बनाये जायेंगे. इसमें हर साल 50 हजार आवास बनाये जायेंगे, जिसमें दस हजार किफायती आवास भी होंगे. इसे लेकर नगरीय प्रशासन निदेशालय ने निकायों को सभी लाभुकों के सर्वे की सूची को विभाग भेजने का निर्देश दिया है. कहा गया कि लाभुकों की योग्यता जांचने के बाद ही आवास स्वीकृत किये जायेंगे. मालूम हो कि इस योजना के तहत राज्य में अब तक 34557 आवेदन आ चुके हैं. इसमें से करीूृृ 14256 आवास निर्माण को स्वीकृति भी दे दी गयी है.

इसे भी पढ़ें

जल्द ही झारखंड में दस्तक देगा मॉनसून , जून के पहले हफ्ते में पहुंचने की है संभावना

RIMS: अब हर दिन राउंड करेंगे अधीक्षक और उपाधीक्षक, बेहतर बनायी जायेगी अस्पताल की व्यवस्था

 Kal Ka Mausam: झारखंड में हीट वेव की चेतावनी के बीच बरसेंगी राहत की बूंदें, मौसम रहेगा कूल-कूल

झारखंड के प्राइवेट हॉस्पिटल अब रोक कर नहीं रख पाएंगे शव, स्वास्थ्य मंत्री डॉ इरफान अंसारी ने निभाया वादा

Rupali Das
Rupali Das
नमस्कार! मैं रुपाली दास, एक समर्पित पत्रकार हूं. एक साल से अधिक समय से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय हूं. वर्तमान में प्रभात खबर में कार्यरत हूं. यहां झारखंड राज्य से जुड़े महत्वपूर्ण सामाजिक, राजनीतिक और जन सरोकार के मुद्दों पर आधारित खबरें लिखती हूं. इससे पहले दूरदर्शन, हिंदुस्तान, द फॉलोअप सहित अन्य प्रतिष्ठित समाचार माध्यमों के साथ भी काम करने का अनुभव है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel