27.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

झारखंड के BIT सिंदरी और JUT में बनेगा टेक्नोलॉजी पार्क, तकनीकी शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए बनेगी पॉलिसी

Technology Park: रांची में इंडस्ट्री कॉन्क्लेव ऑन स्टेट टेक्नोलॉजी पार्क पर कार्यशाला आयोजित की गयी. उच्च व तकनीकी शिक्षा विभाग के प्रधान सचिव राहुल पुरवार ने कहा कि बीआईटी सिंदरी और जेयूटी में टेक्नोलॉजी पार्क बनेगा. तकनीकी शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए राज्य सरकार पॉलिसी लाएगी.

Technology Park: रांची-उच्च व तकनीकी शिक्षा विभाग के प्रधान सचिव राहुल पुरवार ने कहा है कि राज्य में तकनीकी शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए टेक्नोलॉजी पार्क की स्थापना की जायेगी. प्रथम चरण में यह पार्क बीआईटी सिंदरी, झारखंड यूनिवर्सिटी ऑफ टेक्नोलॉजी (जेयूटी), पलामू इंजीनियरिंग कॉलेज तथा नामकुम स्थित सॉफ्टवेयर पार्क में स्थापित किया जायेगा. वे बुधवार को रेडिशन ब्लू होटल में आयोजित इंडस्ट्री कॉन्क्लेव ऑन स्टेट टेक्नोलॉजी पार्क पर आयोजित कार्यशाला में बोल रहे थे.

स्टार्टअप को भी बढ़ावा दे सकेंगे विद्यार्थी


उच्च व तकनीकी शिक्षा मंत्री सुदिव्य कुमार को भी इस कार्यशाला में आना था, लेकिन इटखोरी में कार्यक्रम के कारण वे उपस्थित नहीं हो सके. प्रधान सचिव ने कहा कि इस पार्क में उपलब्ध संसाधन के माध्यम से विद्यार्थी स्टार्टअप को भी बढ़ावा दे सकेंगे. पार्क में उद्योग विभाग व इससे जुड़े संस्थान के विशेषज्ञों की मदद विद्यार्थियों को इमर्जिंग टेक्नोलॉजी सेक्टर में प्रशिक्षण दिलाया जायेगा. पार्क में विद्यार्थियों को इवी ट्रेनिंग, डेटा साइंस, फिनटैक सेंटर, ड्रोन टेक्नोलॉजी, रोबोट, मेकाट्रोनिक्स इनर्जी सेक्टर, 5 जी, आइटी इंफ्रास्ट्रक्चर मैनेजमेंट, साइबर सिक्यूरिटी एंड एलाइड सेक्टर, जीआइएस, टोमेशन, गेमिंग टेक्नोलॉजी जैसे लेटेस्ट तकनीक क्षेत्र में विद्यार्थियों को दक्ष किया जायेगा. इस अवसर पर एएसडीसी के सीइओ अरिंदम लाहिरी सहित सोमनाथ रॉय, रिलायंस जिओ के उपाध्यक्ष बाला अय्यर व एबिकॉर इंडिया के सीइओ मुर्गेश सुतारिया ने भी संबोधित किया. रांची विवि के कुलपति डॉ अजीत कुमार सिन्हा ने धन्यवाद ज्ञापन करते हुए कहा कि इस तरह के पार्क की स्थापना के लिए रांची विवि का भी चयन किया जाये. ताकि, नन टेक्निकल विद्यार्थी भी इसका लाभ उठा सकें.

सरकार इस पार्क में सारी सुविधा उपलब्ध करायेगी


जेयूटी के कुलपति प्रो डीके सिंह ने कहा कि टेक्नोलॉजी पार्क की स्थापना से राज्य के तकनीकी सहित गैर तकनीकी विद्यार्थी भी अपने रोजगार के उद्देश्य से प्रशिक्षण प्राप्त कर सकेंगे. जिस क्षेत्र में विद्यार्थी प्रशिक्षण लेना चाहेंगे, सरकार इस पार्क में उन्हें सुविधा उपलब्ध करायेगी. प्रो सिंह ने कहा कि भुवनेश्वर स्थित स्किल डेवलपमेंट सेंटर की तर्ज पर इस पार्क की स्थापना करने का निर्णय लिया गया है. उन्होंने कहा कि अगर हम अपने राज्य के बच्चों को संसाधन उपलब्ध कराते हैं, तो विद्यार्थी अपनी बौद्धिक क्षमता व विशेषज्ञ के मार्गदर्शन में बहुत आगे तक जा सकेंगे.

अवर सचिव ने प्रजेंटेशन दिया


उच्च व तकनीकी शिक्षा विभाग के अवर सचिव सैयद रियाज अहमद ने पार्क के संबंध में प्रजेंटेशन दिया. उन्होंने इस पार्क की स्थापना में सरकार की तरफ से दी जानेवाली रियायत की जानकारी दी. उन्होंने बताया कि इस पार्क में इमर्जिंग टेक्नोलॉजी सेक्टर के अलावा सर्विस सेक्टर को शामिल किया जायेगा. इसके तहत ग्लोबल बैंकिंग एंड फाइनांसियल सर्विस, डिजाइन एंड फैशन टेक्नोलॉजी, आइटीइएस, हॉस्पिटेलिटी, लॉजिस्टिक, रेटेल आदि सेक्टर शामिल होंगे.

परिचर्चा का आयोजन


इस अवसर पर एक परिचर्चा का भी आयोजन किया गया. इसमें नितिन झुनझुनवाला, सुमिता गुप्ता, डॉ शुभजीत जगदेव, शिवनंदन एनआर, संजीव कुबाकड्डी, रमेश बैंकट, कानन सहित एनआइटी जमशेदपुर के डॉ खुशलेंद्र कुमार सिंह, वी वासु, ओम प्रकाश, सरोज, पंकज जाधव, विवेक प्रकाश, टाटा मोटर्स के अनिल जोसेफ, प्रशांत मेहता आदि शामिल थे.

ये भी पढ़ें: मनी लाउंड्रिंग में ईडी का एक्शन, NRHM घोटाले के आरोपी प्रमोद सिंह को जेल, तीन दिनों की रिमांड

ये भी पढ़ें: Weather Alert: रांची समेत झारखंड के 8 जिलों में अगले तीन घंटे में गरज के साथ बारिश, वज्रपात की चेतावनी

Guru Swarup Mishra
Guru Swarup Mishrahttps://www.prabhatkhabar.com/
मैं गुरुस्वरूप मिश्रा. फिलवक्त डिजिटल मीडिया में कार्यरत. वर्ष 2008 से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया से पत्रकारिता की शुरुआत. आकाशवाणी रांची में आकस्मिक समाचार वाचक रहा. प्रिंट मीडिया (हिन्दुस्तान और पंचायतनामा) में फील्ड रिपोर्टिंग की. दैनिक भास्कर के लिए फ्रीलांसिंग. पत्रकारिता में डेढ़ दशक से अधिक का अनुभव. रांची विश्वविद्यालय से पत्रकारिता में एमए. 2020 और 2022 में लाडली मीडिया अवार्ड.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel