रांची.
सिकिदिरी हाइडल पावर प्लांट में आयी तकनीकी खराबी को ठीक करने के लिए निकाले गये टेंडर की प्रक्रिया पूरी कर ली गयी है. बुधवार को टेंडर प्रक्रिया संपन्न हो गयी. एल-वन बिडर का चयन कर लिया गया है. एक से दो दिनों में वर्क ऑर्डर दे दिया जायेगा. इसके बाद पिलर व पेनस्टॉक का निर्माण कार्य शुरू हो जायेगा. गौरतलब है कि प्लांट की यूनिट नंबर एक में पेनस्टॉक की जाली में खराबी आ गयी थी. मार्च में ही इसका पता चला था. पेनस्टॉक एरिया उसे कहते हैं, जहां पर पानी स्टोर होता है.आइआइटी रुड़की को डिजाइन बनाने का काम दिया गया था
चूंकि दोनों यूनिट सीरीज में हैं. एक जगह स्टोर पानी से सीरीज में दोनों यूनिट से बिजली उत्पादन होता है. इसलिए जब तक यह ठीक नहीं हो जाता है, तब तक बिजली उत्पादन संभव नहीं होगा. बताया गया कि पेनस्टॉक को ठीक करने के लिए आइआइटी रुड़की को डिजाइन बनाने का काम दिया गया था. आइआइटी रुड़की द्वारा डिजाइन सौंपे जाने के बाद टेंडर निकाला गया और बुधवार को अंतिम रूप से टेंडर प्रक्रिया संपन्न करायी गयी. इस संबंध में झारखंड ऊर्जा उत्पादन निगम लिमिटेड के एमडी रंजीत कुमार लाल ने कहा कि जल्द से जल्द निर्माण कार्य आरंभ होगा. ताकि, बिजली उत्पादन शुरू हो सके.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है