रांची. रातू रोड के श्रीलक्ष्मी वेंकटेश्वर मंदिर का 18वां स्थापना दिवस 18 जुलाई से मनाया जायेगा. भगवान श्रीनिवास का श्रीलक्ष्मीजी की अवतारिका देवी पद्मावती के साथ विवाह महोत्सव (कल्याणोत्सव) मनाया जायेगा. यह आयोजन 18 से 20 जुलाई तक होगा. देशभर से संत, आचार्य और भक्त शामिल होंगे. 18 जुलाई की शाम चार बजे से कलश स्थापना और यजमान संकल्प होगा. 19 जुलाई की सुबह नौ बजे से सुदर्शन हवन, दिन के तीन बजे से शोभायात्रा निकाली जायेगी. 20 जुलाई को भगवान श्रीनिवास और पद्मावती देवी का विवाह महोत्सव होगा. वृंदावन से जगद्गुरु रामानुजाचार्य श्रीस्वामी अनिरुद्धाचार्य महाराज विशेष रूप से आ रहे हैं. तमिलनाडु से प्रसिद्ध मुख्य आचार्य श्रीवत्स भट्टर समेत अन्य आचार्य परिकर, नादश्वर पार्टी, पालकी वाहक और रसोइया समेत 32 सदस्य आयेंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है