रातू. ठाकुरगांव थाना प्रभारी सिद्धांत कुमार के साथ मारपीट करने के आरोप में गिरफ्तार अभिनव गौतम उर्फ चीकू को रातू पुलिस ने शनिवार को जेल भेज दिया. जबकि अन्य आरोपी फरार है. फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए रातू पुलिस ने शनिवार को दिन भर छापामारी अभियान चलाया, लेकिन सफलता नहीं मिली. इधर, मारपीट के पूरे मामले को गिरफ्तार युवक के परिजनों ने मनगढ़ंत बताया है. उनका आरोप है कि प्रशासन के कुछ अधिकारी अपनी गलती छिपाने के लिए युवकों के भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं. ठाकुरगांव थाना प्रभारी द्वारा जो प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है, वह गलत है. उन्होंने वरीय अधिकारियों एवं सरकार स्तर से इसकी जांच की मांग की है. उनका आरोप है कि जिस समय मारपीट की घटना हुई, उस वक्त ठाकुरगांव थाना प्रभारी अपने कुछ दोस्तों के साथ रातू थाना क्षेत्र के रिंग रोड स्थित कृष्णा इन होटल में पार्टी कर रहे थे. उनकी हेरियर कार सड़क के बीचो-बीच खड़ी थी. जब सुमित ने उसे हटाने के लिए बोला, तो थाना प्रभारी आवेश में आ गये और मारपीट करना शुरू कर दी. सुमित को यह पता नहीं था कि वह थाना प्रभारी हैं. उसने अपने बचाव के लिए अपने बड़े भाई अमित को फोन कर दिया और ये घटना घटी. सुमित के अनुसार, ये सारी घटना कृष्णा इन होटल के सीसी टीवी कैमरा में भी कैद हुई होगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है