प्रतिनिधि, नामकुम.
थाना क्षेत्र अंतर्गत मुंडा गढ़हा के समीप रेलवे लाइन से युवक का शव बरामद किया गया. मृतक की पहचान हदीश अंसारी (30) पिता जरुमुदीन अंसारी, तरहसी पलामू निवासी के रूप में हुई. हदीश रांची-कोलकाता चलनेवाली श्री साईं बस में खलासी का काम करता था. बुधवार की सुबह 10 बजे कोलकाता से लौटने के बाद बस के साथ इएसआइसी अस्पताल के समीप स्थित साहेब गैरेज गया था. जहां वह शाम चार बजे तक रहा. वहीं पिता ने बताया कि बुधवार की रात 9.30 बजे हदीश ने फोन कर विदेश जाने की बात कहते हुए पासपोर्ट की फोटो वाट्सअप करने को कहा था. पिता ने बताया कि उसकी पत्नी मायके गयी है तो उसने ताला तोड़कर पासपोर्ट मंगवाया था. हदीश के एक बेटा व एक बेटी है. जानकारी मिलने पर बस एसोसिएशन के बजरंगी भाई सहित अन्य लोग थाना पहुंचे व जानकारी ली. थाना प्रभारी इंस्पेक्टर मनोज कुमार ने बताया कि शव का पोस्टमार्टम करा कर परिजनों को सौंप दिया गया है. मामले की जांच की जा रही है. प्रथम दृष्टया मामला आत्महत्या का लग रहा है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत कैसे हुई कि जानकारी मिल पायेगी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है