23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

झारखंड में बन रही नियमावली से बढ़ रहा है कोर्ट का बोझ : अधिवक्ता अनिल

संसद और विधानसभा से पारित कानूनों के तहत बननेवाली नियमावली में उद्देशिका नहीं रहती है.

रांची. संसद और विधानसभा से पारित कानूनों के तहत बननेवाली नियमावली में उद्देशिका नहीं रहती है. इसके कारण नियमावली के उद्देश्यों के बारे में जानकारी नहीं मिल पाती है. प्राय: झारखंड में बनने वाली नियमावली को हाइकोर्ट में चुनौती दी जाती है. इससे कोर्ट में मामले बढ़ते हैं. झारखंड बनने के बाद कई बार शिक्षक नियुक्ति या टीइटी नियमावली बनायी गयी, फिर भी विवाद कम होने का नाम नहीं ले रहा है. ऐसा इसलिए है क्योंकि कानून या नियमावली बनाने के पहले उस पर सुझाव या आपत्ति नहीं ली जाती है. नेशनल लिटिगेशन पॉलिसी के तहत राज्य या राज्य के अधिकारियों का दायित्व है कि वे हमेशा इस बात का ख्याल रखें कि राज्य आम नागरिकों या सेवारत कर्मियों के मौलिक और कानूनी अधिकारों का संरक्षक है. कोई भी नियमावली बनाते समय अधिसूचना के पहले प्रभावित पक्षों का सुझाव या आपत्ति प्राप्त करने के लिए प्रस्तावित नियमावली का प्रारूप जारी करना चाहिए. प्राप्त सुझाव या आपत्ति पर समाधान भी प्रकाशित हो. उसके बाद नियमावली विधिवत रूप से अधिसूचित की जाये. ऐसा करने से विवाद कम होंगे. कोर्ट का भी समय बचेगा. उक्त बातें झारखंड हाइकोर्ट के अधिवक्ता अनिल कुमार सिंह ने एक सवाल के जवाब में कही. वह शनिवार को प्रभात खबर के ऑनलाइन लीगल काउंसेलिंग में लोगों के सवालों पर कानूनी सलाह दे रहे थे. बिहार के कटरा मुजफ्फरपुर, लातेहार, गढ़वा, हजारीबाग, चंदवा, खूंटी, रांची से कई लोगों के फोन आये. उनके सवालों पर समस्याओं से निकलने के लिए अधिवक्ता अनिल कुमार सिंह ने कानूनी सलाह दी.

सर्विस, जमीन, आपराधिक व पारिवारिक मामलों से जुड़े सवाल पूछे गये

इस दौरान राज्य के विभिन्न जिलों के लोगों ने फोन कर अधिवक्ता श्री सिंह से सवाल पूछे. सर्विस, जमीन, आपराधिक व पारिवारिक मामलों से जुड़े अधिक सवाल पूछे गये.

इन्होंने पूछे सवाल

प्रभात खबर के ऑनलाइन काउंसेलिंग में राज्य के विभिन्न जगहों से लगातार फोन आते रहे. जिन लोगों ने सवाल किये, उन्हें अपनी सलाह से अधिवक्ता अनिल कुमार सिंह ने संतुष्ट करने का प्रयास किया. वे लोगों को अनावश्यक मुकदमे से बचने की सलाह देते रहे. त्वरित न्याय तथा कानूनी सहायता के लिए जिला विधिक सेवा प्राधिकार (डालसा) से संपर्क करने की सलाह दी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel