: एडीजी अभियान ने दी सभी रेंज डीआइजी और एसपी को जिम्मेवारी रांची : राज्य के विभिन्न जिलों में दर्ज वैसे आपराधिक केस, जिसमें केस के ट्रायल के दौरान आरोपी बरी हो गये हैं, लेकिन न्यायालय में अपील दायर करने के लिए समय शेष है. ऐसे सभी केस की समीक्षा पुलिस अधिकारी करेंगे. इससे संबंधित निर्देश एडीजी अभियान ने सभी रेंज डीआइजी और जिलों के एसपी को दिया है. समीक्षा के बाद इससे संबंधित रिपोर्ट भी पुलिस मुख्यालय द्वारा मांगी गयी है, ताकि समीक्षा रिपोर्ट के आधार पर आगे मामले में निर्देश दिया जा सके. एडीजी अभियान ने निर्देश दिया है कि अप्रैल से लेकर जून 2025 तक वैसे केस, जिनमें आरोपी बरी हो गये हैं या दंड अपर्याप्त हैं, ऐसे कितने मामले में अपील दायर की गयी है. इससे संबंधित रिपोर्ट भी पुलिस मुख्यालय को उपलब्ध करायी जाये. पुलिस अधिकारियों से मिली जानकारी के अनुसार, समीक्षा के दौरान अगर पाया जाता है कि किसी केस में आरोपी के खिलाफ साक्ष्य रहा, लेकिन उसे किसी कारणवश बरी कर दिया है, तब ऐसे केस को चिह्नित कर इसे न्यायालय में अपील दायर कर आगे की कार्रवाई के लिए अनुरोध किया जायेगा. न्यायालय से अनुमति मिलने के बाद मामले में आगे की कार्रवाई की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है