खलारी. पतरातू-मैकलुस्कीगंज मुख्य मार्ग पर खलारी चूरी क्षेत्र में गड्ढों से भरी 300 मीटर लंबी अधूरी सड़क पिछले कई वर्षों से हजारों लोगों के लिए सिरदर्द बनी हुई थी. आये दिन हो रही दुर्घटनाएं, कीचड़ और पानी से भरे गड्ढों में राहगीरों का फंसना, और जनप्रतिनिधियों की अनदेखी ने इस समस्या को और गंभीर बना दिया. अंततः मंगलवार को बमने पंचायत के मुखिया शिवनाथ मुंडा और चूरी दक्षिणी पंचायत के मुखिया मलका मुंडा ने अपने सामाजिक दायित्व का निर्वहन करते हुए ग्रामीणों के सहयोग से इस सड़क की अस्थायी मरम्मत करायी. उल्लेखनीय है कि यह सड़क हाईवे अथारिटी आफ झारखंड (साज) द्वारा बनाई जा रही थी. लेकिन चूरी होयर क्षेत्र में लगभग 300 मीटर और टंडवा प्रखंड के बचरा बस्ती के पास लगभग 500 मीटर हिस्सा भूमि विवाद के कारण अधूरा छोड़ दिया गया.बीते पांच वर्षों से ग्रामीण लगातार निर्माण की गुहार लगाते रहे, पर सरकार और संबंधित एजेंसियों की चुप्पी ने उन्हें निराश किया. इस वर्ष हुई भारी वर्षा ने सड़क की हालत और भी दयनीय कर दी. जगह-जगह गड्ढों में भरे पानी से दुर्घटनाओं का खतरा बढ़ गया, जिससे खलारी से बमने होते हुए रांची जाने वाले लोगों और राय, बमने व चूरी दक्षिणी पंचायत क्षेत्र से प्रखंड मुख्यालय आने वाले ग्रामीणों को रोजाना कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है. स्थिति को देखते हुए बमने व चूरी दक्षिणी पंचायतों के मुखियाओं ने आगे आकर इसकी मरम्मत करायी. सहयोग करने वालों में मनोज बैठा, सोनू यादव, अमित यादव, संजय महतो, कृष्ण कुमार, तारकेश्वर यादव सहित कई स्थानीय युवा शामिल हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है