स्टेट मेडिकल काउंसेलिंग. मेरिट लिस्ट जारी, कुल 3171 छात्र-छात्राओं का लिस्ट जारी
रांची(क्रांति दीप). झारखंड संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा पर्षद (जेसीइसीइबी) की ओर से राज्य के सरकारी और गैर सरकारी मेडिकल कॉलेज में नामांकन के लिए काउंसेलिंग की प्रक्रिया चल रही है. इसके तहत पहले राउंड के लिए स्टेट मेरिट लिस्ट जारी कर दिया गया है. इसमें कुल 3171 छात्र-छात्राओं का लिस्ट जारी किया गया है. काउंसेलिंग के आगे की प्रक्रिया में शामिल हो सकेंगे. इसके साथ ही पहले राउंड की ऑनलाइन काउंसेलिंग के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन और च्वाइस फिलिंग की प्रक्रिया भी शुरू कर दी गयी है. तीन अगस्त तक च्वाइस फिलिंग कर सकेंगे. चार अगस्त को च्वाइस फिलींग में संशोधन करने का मौका दिया जायेगा. छह अगस्त से 12 अगस्त तक प्रोविजनल सीट अलॉटमेंट लेटर जारी किया जायेगा.बीसी-1 में केटेगरी रैंक 125 से 130 तक को मिल सकती है सीट
मेडिकल काउंसेलिंग एक्सपर्ट व बायोम संस्थान के डायरेक्टर पंकज सिंह ने बताया कि पिछले कुछ साल के ट्रेंड को देखते हुए इस साल जेनरल केटेगरी में सीएमएल रैंक 410 से 415 रैंक तक को सरकारी मेडिकल कॉलेजों में सीट मिल सकती है. वहीं इडब्लयूएस में कैटेगरी रैंक 65 से 70 तक, बीसी-1 में केटेगरी रैंक 125 से 130 तक, बीसी-टू में केटेगरी रैंक 90 से 95 तक, एससी में 60 से 65 केटेगरी रैंक, एसटी में 165 से 170 केटेगरी रैंक तक को राज्य के सरकारी कॉलेज में सीट मिल सकती है.च्वाइस फिलिंग में रख सकते हैं ये सीक्वेंस
मेडिकल काउंसिलिंग एक्सपर्ट के अनुसार अपने च्वाइस फिलिंग का सीक्वेंस एमबीबीएस के लिए- रिम्स रांची, एमजीएम जमशेदपुर, एसएनएमएमसी धनबाद, शेख भिखारी मेडिकल कॉलेज हजारीबाग, फूलो-झानो मेडिकल कॉलेज दुमका, मेदिनीराय मेडिकल कॉलेज पलामू को रख सकते हैं. इसके बाद प्राइवेट कॉलेज में मणिपाल टाटा मेडिकल काॅलेज, जमशेदपुर और लक्ष्मी चंद्रवंशी मेडिकल काॅलेज पलामू को रख सकते हैं. वहीं बीडीएस के लिए सीक्वेंस रिम्स रांची, हजारीबाग डेंटल कॉलेज, वनांचल डेंटल कॉलेज व अवध डेंटल कॉॅलेज रख सकते हैं.वर्ष 2024 में स्टेट मेरिट लिस्ट के आधार पर सीट आवंटन
संस्थान-सीएमएल-इडब्लयूएस रैंक-बीसी वन रैंक-बीसी टू रैंक-एससी रैंक-एसटी रैंकरिम्स: 114- 18- 44- 28- 16- 40
एमजीएम-192- 32- 64- 58- 24- 67एसएनएमसीएच-239- 36- 81 60 32 86हजारीबाग-290- 43- 97- 70- 40- 114दुमका-339- 54- 111- 75- 48- 144पलामू-377- 59- 117- 86- 56- 158नोट- तीसरे राउंड के बाद जेनरल में सीएमएल रैंक और अन्य केटेगरी के केटेगरी रैंक के आधार पर क्लोजिंग रैंक की जानकारी है.वर्ष 2023 में स्टेट मेरिट लिस्ट के आधार पर सीट आवंटन
संस्थान-सीएमएल-इडब्लयूएस रैंक-बीसी वन रैंक-बीसी टू रैंक-एससी रैंक-एसटी रैंकरिम्स-112- 23- 57- 27- 16- 48एमजीएम-199- 31- 57- 36- 25- 67एसएनएमसीएच- 245- 38- 67- 48- 33- 90हजारीबाग- 293- 46- 86- 61- 40- 113दुमका- 360- 60- 112- 79- 51- 150पलामू- 401- 63- 121- 87- 60- 161नोट- तीसरे राउंड के बाद जेनरल में सीएमएल रैंक और अन्य केटेगरी के केटेगरी रैंक के आधार पर क्लोजिंग रैंक की जानकारी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है