24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Lohardaga Crime News : कुड़ बस स्टैंड में फायरिंग, गवाह को मारने पहुंचे अपराधी को लगी गोली

बाइक सवार दो अपराधियों ने पूर्व पंचायत समिति सदस्य संतोष मांझी उर्फ मंगलू की हत्या के गवाह और कुड़ू बस स्टैंड के एजेंट संतू पासवान की हत्या की कोशिश की, लेकिन नाकाम रहे. वारदात मंगलवार सुबह 9:00 बजे कुड़ू बस स्टैंड में हुई.

प्रभात खबर टोली, कुड़ू(लोहरदगा)/रांची. बाइक सवार दो अपराधियों ने पूर्व पंचायत समिति सदस्य संतोष मांझी उर्फ मंगलू की हत्या के गवाह और कुड़ू बस स्टैंड के एजेंट संतू पासवान की हत्या की कोशिश की, लेकिन नाकाम रहे. वारदात मंगलवार सुबह 9:00 बजे कुड़ू बस स्टैंड में हुई. हत्या को अंजाम देने में नाकाम रहे अपराधियों और लोगों के बीच हाथापाई हो गयी. इस दौरान एक अपराधी की पिस्तौल से निकली गोली दूसरे अपराधी की कनपटी में जा लगी. लोगों ने पिटाई के बाद गोली चलानेवाले अपराधी को पुलिस के हवाले कर दिया है. उसकी पहचान कुड़ू ब्लाॅक मोड़ निवासी एनामुल अंसारी उर्फ मंगरा के रूप में हुई है. वहीं, घायल अपराधी सुभाष जायसवाल रांची के किशोरगंज का रहनेवाला है. गंभीर हालत में उसे रिम्स में भर्ती कराया गया है. इस मामले में संतू पासवान के बयान पर कुड़ू थाना में प्राथमिकी दर्ज की गयी है.

घटना के वक्त यात्रियों को बस में बैठा रहा था संतू पासवान

बताया जा रहा है कि संतू पासवान मंगलवार सुबह 9:00 बजे कुड़ू बस स्टैंड में चतरा जानेवाली बस के लिए सवारियों को आवाज दे रहा था. तभी बाइक सवार अपराधी सुभाष जायसवाल और एनामुल अंसारी उर्फ मंगरा वहां पहुंचे. सुभाष ने पिस्तौल निकाली और संतू पर निशाना साध गोली चलायी, लेकिन मिस फायर होने की वजह से गोली नहीं चली. इतने में वहां मौजूद लोग उससे भिड़ गये. इसी बीच दूसरे अपराधी एनामुल ने संतू पर गोली चला दी, जो सुभाष की कनपट्टी में जा लगी और वह जमीन पर गिर पड़ा. इसके बाद लोगों ने एनामुल की जमकर धुनाई कर दी. सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची, तो लोगों ने एनामुल को पुलिस के हवाले कर दिया. इसके बाद पुलिस गंभीर रूप से घायल सुभाष को कुड़ू सीएचसी ले गयी, जहां प्राथमिक इलाज के बाद उसे रिम्स रेफर कर दिया गया. उसकी हालत नाजुक बनी हुई है.

लोगों ने दो घंटे तक हाइवे जाम रखा

घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने नेशनल हाइवे को जाम कर दिया. इससे दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गयी. करीब दो घंटे तक पुलिस ने मान-मनौव्वल की, जिसके बाद लोगों ने सड़क जाम हटा लिया. दूसरी ओर, पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है. पुलिस ने घटनास्थल से अपराधियों के पास से दो लोडेड नाइन एमएम की पिस्तौल और एक खोखा बरामद किया है.

चार फरवरी को हुई थी संतोष मांझी की हत्या, संतू पासवान है गवाह

कुड़ू बाजारटांड़ में चार फरवरी 2024 को पूर्व पंचायत समिति अध्यक्ष संतोष मांझी उर्फ मंगलू की गोली मारकर हत्या कर दी गयी थी. इस मामले में आरोपी अपराधी सुभाष पासवान फिलहाल जमानत पर जेल से बाहर है. जबकि, इस हत्याकांड को लेकर लोहरदगा न्यायालय में ट्रायल चल रहा है. इसमें संतोष मांझी की ओर से संतू पासवान अहम गवाह हैं.

रांची के संदीप थापा गिरोह से जुड़ा है सुभाष जायसवाल

रांची पुलिस के अनुसार, सुभाष जायसवाल रांची के संदीप थापा गिरोह से जुड़ा है. वह रांची के पंडरा ओपी क्षेत्र में 30 दिसंबर 2024 को आशीर्वाद आटा के फ्रेंचाइजी के मैनेजर से हुई 13 लाख रुपये की लूटकांड का भी आरोपी है. इस पर रांची के अलग-अगल थाना क्षेत्रों में हत्या, लूट, आर्म्स एक्ट सहित एक दर्जन से अधिक आपराधिक मामले दर्ज हैं.

पूर्व सीओ को उनके आवास में घुसकर मारने की कोशिश की थी एनामुल ने

लोहरदगा पुलिस के अनुसार, एनामुल का भी आपराधिक इतिहास है. वह कुड़ू के पूर्व सीओ प्रवीण सिंह को मारने की नीयत से चहारदीवारी फांदकर उनके आवास में घुस गया था. हालांकि, वह सीओ को मारने में सफल नहीं हो पाया था. इसके अलावा इसके खिलाफ कई अन्य आपराधिक मामले लोहरदगा के विभिन्न थानों में दर्ज हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel