24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

अपराधियों ने चलायी गोली, बचा लिफ्टर

थाना क्षेत्र के चिरैयाटांड़ कांटा घर के निकट ट्रांसपोर्टिंग रोड पर अपराधियों ने शुक्रवार को लिफ्टर अरशद अंसारी (30) पर पिस्टल से दो राउंड फायरिंग की

प्रतिनिधि, पिपरवार.

थाना क्षेत्र के चिरैयाटांड़ कांटा घर के निकट ट्रांसपोर्टिंग रोड पर अपराधियों ने शुक्रवार को लिफ्टर अरशद अंसारी (30) पर पिस्टल से दो राउंड फायरिंग की. लेकिन लिफ्टर की सतर्कता की वजह से उसे गोली नहीं लगी. घटना पूर्वाह्न 11:15 की बतायी जा रही है. अचानक हुए इस हमले से घबराया लिफ्टर भाग कर पिपरवार थाना पहुंचा. इस संबंध में लिफ्टर ने बताया कि वह कांटा घर से अपनी कार से बचरा जा रहा था. इसी दौरान एक बाइक पर बैठे तीन सवारों ने पीछे से उसे रुकने का इशारा किया. उन्होंने पूछा की भैया कहां जा रहे हैं. इतने में उनमें से एक व्यक्ति कमर से पिस्टल निकालने लगा. उसने खतरा देख बिना देर किये कार को तेज गति से भगा दिया. इसके बाद बाइक सवार हमलावरों ने कार को निशाना बना कर दो फायर किये, लेकिन निशाना चूक गया. उसने बताया कि रामगढ़ की कंपनी आलोक स्टील के लिए वह लिफ्टिंग का काम करता है. उसका किसी के साथ न तो दुश्मनी है और न ही इससे पहले किसी ने उसे रंगदारी के लिए धमकी दी थी. अरशद थाना क्षेत्र के कल्याणपुर का रहने वाला है. घटना की जानकारी मिलते ही कोयला व्यावसाय से जुड़े तमाम लिफ्टर पिपरवार थाना पहुंच गये. बाद में लिफ्टर के बयान के आधार पर पुलिस ने घटनास्थल का मुआयना किय,. लेकिन वहां से पुलिस को खोखा नहीं मिला. इस संबंध में एसडीपीओ प्रभात रंजन बरवार ने बताया कि अपराधियों ने टारगेटेड फायरिंग नहीं की थी. उन्होंने सिर्फ दहशत पैदा कर उगाही के उद्देश्य से फायर किया था. अपराधियों की पहचान कर ली गयी है. बहुत जल्द उन्हें को पकड़ लिया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel