बिना नंबर प्लेट वाली बाइक से आये थे दो अपराधी घटनास्थल से नाइन एमएम का दो खोखा बरामद वरीय संवाददाता, रांची कारोबारी की हत्या के इरादे से गोली चलाने और नगड़ी थाना की पुलिस पर फायरिंग करने का एक मामला सामने आया है. इस संबंध में कुदलौंग निवासी साधो मुंडा ने विधानसभा थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है, जिसमें बाइक सवार दो लोगों को आरोपी बनाया है. आवेदन में उन्होंने कहा है कि एक अगस्त को वे अपने घर में थे. इसी बीच रात करीब नौ बजे बिना नंबर प्लेट वाली बाइक से दो लोग आये. हत्या करने के इरादे से मेरे ऊपर फायरिंग करने लगे. उसी दौरान नगड़ी थाना की पुलिस भी पहुंच गयी, तब दोनों नगड़ी थाना पुलिस पर फायरिंग करते हुए बालालौंग की ओर भाग निकले. उन्होंने कहा है कि बाद में पता चला कि फायरिंग करने वाले हरीश और एजाज उल्ला हैं, जो नगड़ी के रहने वाले हैं. दोनों के ठिकाने की जानकारी मिलने पर पुलिस दोनों के घर भी गयी थी, लेकिन वे नहीं मिले. अपराधियों ने चार राउंड फायरिंग की थी. पुलिस ने घटनास्थल से नाइन एमएम का दो खोखा बरामद किये हैं. सूचना पर पुलिस भी कर रही थी पीछा बताया गया कि पुलिस के अधिकारियों को सूचना मिली थी कि दो संदिग्ध लोग नगड़ी थाना क्षेत्र में वाहन से घूम रहे हैं. उनकी योजना किसी व्यवसायी की हत्या करने की है. इसी सूचना पर नगड़ी थाना प्रभारी प्रवीण कुमार, खेलगांव थाना प्रभारी अभिषेक राय और अन्य दो पुलिसकर्मी संजय मिंज और वीर सिंह जको के साथ सूचना के सत्यापन के लिए निकले. इस क्रम में पुलिस को सूचना मिली कि दोनों अपराधी रात करीब 8:30 बजे कुदलौंग निवासी साधो मुंडा के घर की मुख्य सड़क पर हैं, तभी पुलिस की टीम भी वहां पहुंची. जहां बिना नंबर की एक बाइक पर दो लोगों को देखा. पुलिस ने उन्हें रोकने का प्रयास किया, लेकिन दोनों ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी. जवाब में खेलगांव थाना प्रभारी अभिषेक राय ने भी चार राउंड फायरिंग की. फायरिंग करते हुए दोनों अपराधी बलालौंग की ओर भाग निकले. हालांकि पुलिस ने उनका पीछा भी किया, लेकिन वे पकड़ में नहीं आये. मामले में नगड़ी थाना प्रभारी प्रवीण कुमार ने भी विधानसभा थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है. घटनास्थल पर पुलिस की तकनीकी टीम भी जांच करने पहुंची थी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है