24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

हटिया और कांके डैम लबालब, दो साल तक नहीं होगा जल संकट

राजधानी रांची में पिछले दो माह से हो रही झमाझम बारिश का असर डैमों के जल स्तर पर भी पड़ा है.

रांची. राजधानी रांची में पिछले दो माह से हो रही झमाझम बारिश का असर डैमों के जल स्तर पर भी पड़ा है. मॉनसून के दौरान रांची में एक जून से अब तक 974.44 मिलीमीटर बारिश हुई है, जबकि यहां सामान्य रूप से औसतन 511.70 मिलीमीटर होती है. ऐसे में यहां 90 प्रतिशत से अधिक बारिश हुई है. इसकी वजह से हटिया और कांके डैम फुल हो गये हैं. वहीं रूक्का डैम खतरे के निशान के करीब पहुंच चुका है. पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के इंजीनियरों का कहना है कि डैमों के फुल होने से राजधानी वासियों को अगले दो वर्षों तक पेयजल संकट से राहत मिलेगी. पेयजल आपूर्ति के लिए राशनिंग की जरूरत नहीं होगी. पिछले वर्ष की तुलना में हटिया डैम का जल स्तर लगभग 20 फीट अधिक है. पिछले साल 29 जुलाई को हटिया डैम का जल स्तर 18 फीट चार इंच था. इस वर्ष यह बढ़ कर 38 फीट एक इंच पहुंच गया है. अब विभाग की ओर से हटिया डैम का गेट खोलने की तैयारी की जा रही है. हालांकि अब तक इसे खोलने में सफलता नहीं मिल पायी है. मंगलवार को गेट को खोलने के लिए लगाये गये बेयरिंग सॉफ्ट टूटने की वजह से गेट नहीं खुल पाया था. जबकि दो साल पहले इस गेट की मरम्मत 98 लाख की लागत से करायी गयी थी. इसी प्रकार रूक्का डैम में भी पिछले साल की तुलना में लगभग नौ फीट ज्यादा पानी है. पिछले साल रूक्का डैम में 21.04 फीट पानी था. इस वर्ष बढ़ कर 30.09 फीट पर पहुंच गया है. वहीं कांके डैम भी पिछले साल की तुलना में लगभग छह फीट पानी अधिक है. पिछले साल जहां डैम का जल स्तर 19 फीट था, इस वर्ष बढ़ कर 25 फीट पांच इंच है. इस बार खतरे के निशान पर पहुंचने के कारण चार बार कांके डैम का फाटक खोला गया है. एक बार फिर से कांके डैम का फाटक खोलने की तैयारी की जा रही है. इसको लेकर अलर्ट जारी किया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel