लापुंग.
प्रखंड के ककरिया में आस्था का पर्व मंडा पूजा झूलन मेला के साथ संपन्न हो गया. मंडा में भोक्ताओं ने धुआंसी, लोटन सेवा अनुष्ठान किये. रात्रि जागरण में पश्चिम बंगाल से आये छऊ नृत्य कलाकारों ने कार्यक्रम प्रस्तुत किया. देर रात फूलखुंदी के दौरान हर-हर महादेव के जयघोषों व पुजारी सुरेश देवघरिया के वैदिक मंत्रोच्चारण के बीच भोक्ताओं ने दहकते अंगारों पर चलकर शिवभक्ति का परिचय दिया. वहीं सुबह में भोक्ताओं ने लकड़ी से बने बनस झूला पर झूलते हुए ग्रामीण श्रद्धालुओं के बीच आस्था के फूल बरसाये. इस दौरान श्रद्धालुओं में फूल लेने की होड़ देखी गयी. वहीं इससे पूर्व लोटन सेवा समेत कई अनुष्ठान संपन्न हुए. पूजा को सफल बनाने में समिति के सदस्य व ग्रामीणों ने योगदान दिया. मौके पर मंडा समिति के संचालक वन बिहारी साहू, प्रदीप साहू, रंजन कुमार, सुदर्शन कुमार, गंगाधर साहू, सुमित कुमार, देवेंद्र वर्मा, बंदे हेरेंज, सुधीर साहू, ब्रज बिहारी साहू, चुनिया राम, मुकेश नायक व ग्रामीण मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है