24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Ranchi District School News : प्रभा खबर इम्पैक्ट : जिला स्कूल भवन की होगी मरम्मत वायरिंग भी नये सिरे से की जायेगी

जिला स्कूल, रांची (सीएम स्कूल ऑफ एक्सीलेंस) में जर्जर बरामदे, आग से प्रभावित कमरों व छतों की मरम्मत करायी जायेगी और पूरे कैंपस में नये सिरे से बिजली की वायरिंग करायी जायेगी.

रांची. जिला स्कूल, रांची (सीएम स्कूल ऑफ एक्सीलेंस) में जर्जर बरामदे, आग से प्रभावित कमरों व छतों की मरम्मत करायी जायेगी और पूरे कैंपस में नये सिरे से बिजली की वायरिंग करायी जायेगी. जिला शिक्षा पदाधिकारी (डीइओ) विनय कुमार ने झारखंड एजुकेशन प्रोजेक्ट काउंसिल (जेइपीसी) के कनीय अभियंता रंजय कुमार से तीन दिनों में उक्त कार्य का डीटेल एस्टीमेट तैयार कर सौंपने को कहा है. यह एस्टीमेट जिला प्रोग्राम अफसर को भेजा जायेगा.

‘प्रभात खबर’ ने 27 जुलाई के अंक में प्रकाशित की थी खबर

बता दें कि ‘प्रभात खबर’ ने 27 जुलाई के अंक में रांची जिला स्कूल की बदहाली को लेकर प्रमुखता से खबर प्रकाशित की थी. इसे संज्ञान में लेते हुए उपायुक्त मंजू नाथ भजंत्री ने अवकाश का दिन होने के बावजूद रविवार को डीइओ और जेइपीसी के जेई को जिला स्कूल का निरीक्षण करने के लिए भेजा था. निरीक्षण के दौरान उपायुक्त खुद फोन पर ही डीइओ से स्थिति की जानकारी ले रहे थे और आवश्यक दिशा-निर्देश भी दे रहे थे. निरीक्षण के क्रम में स्कूल की प्राचार्य यास्मिन गलेरिया भी मौजूद थीं.

डीइओ ने पूरे स्कूल भवन का बारीकी से किया मुआयना

डीइओ ने पूरे स्कूल में घूम-घूम कर हर कमरे, बरामदे और अन्य हिस्सों का बारीकी से मुआयना किया. उन्होंने स्कूल के बरामदे की दीवारों से झड़ते प्लास्टर को खुद हाथ से उखाड़कर देखा, जिससे भवन की खस्ताहाल का पता चल रहा था. उन्होंने उन कमरों का भी जायजा लिया, जो आग लगने की वजह से पूरी तरह बर्बाद हो चुके हैं.

भवन का आर्कियोलॉजिकल सर्वे होना चाहिए

भवन जर्जर है. छत, दरवाजों, खिड़कियों और बरामदे की स्थिति खराब है. मरम्मत का काम काफी बारीकी से करना होगा. चूंकि यह एक ऐतिहासिक भवन है, इसलिए सबसे पहले इसका आर्कियोलॉजिकल सर्वे होना चाहिए. इसे बचाकर काम करने की जरूरत है. प्राक्कलन तैयार करने आदेश मिला है. भवन में नये सिरे से वायरिंग, प्लास्टर भी किया जाना है.

-रंजय कुमार, कनीय अभियंता, जेइपीसी

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel