: परीक्षा की तैयारी को लेकर द छोटानागपुर प्रमंडल कार्यालय में हुई बैठक रांची. संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) द्वारा आयोजित सेंट्रल आर्म्स पुलिस फोर्स (सहायक कमाडेंट) की परीक्षा तीन अगस्त को है. इसके लिये राजधानी में कुल सात परीक्षा केंद्र बनाये गये हैं. परीक्षा दो पालियों में दिन के 10 बजे से 12 बजे तक व दो बजे से पांच बजे तक होगी. परीक्षा की तैयारी को लेकर मंगलवार को द छोटानागपुर प्रमंडल कार्यालय में बैठक बुलायी गयी. जिसकी अध्यक्षता प्रमंडलीय आयुक्त अंजनी कुमार मिश्रा ने की. उन्होंने निर्देश दिया कि परीक्षा की अवधि में सभी पदाधिकारी अलर्ट मोड में रहेंगे. किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जायेगी. बैठक में सचिव आलोक कुमार, पुलिस पदाधिकारी, निदेशक पोस्टल सर्विस, अपर जिला दंडाधिकारी (विधि व्यवस्था), प्रखंड विकास पदाधिकारी (खलारी, लापुंग, सिल्ली, इटक), अंचल अधिकारी (बेडो, बुंडू) एवं अन्य संबंधित पदाधिकारी उपस्थित थे. परीक्षा केंद्रों की सूची : संत पॉल कॉलेज बहुबाजार, संत अलॉइस उच्च विद्यालय, संत जॉन उच्च विद्यालय, उर्सलाईन कॉन्वेंट बालिका उच्च विद्यालय, निर्मला कॉलेज, डोरंडा कॉलेज, संत अन्ना इंटरमीडिएट कॉलेज. इलेक्ट्रॉनिक्स डिवाइस लाने पर पाबंदी : सभी परीक्षा केंद्रों पर स्टैटिक दंडाधिकारी की तैनाती के साथ-साथ चार सदस्यीय पुलिस बल और अलग पांच सदस्यीय फ्रिस्किंग टीम (तीन पुरुष और दो महिला) की प्रतिनियुक्ति की जायेगी. अभ्यर्थियों को परीक्षा केंद्र में इलेक्ट्रॉनिक्स डिवाइस लाने की अनुमति नहीं होगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है