24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Ranchi News : 129 विद्यार्थियों को गोल्ड मेडल, बेटियों ने मारी बाजी

मारवाड़ी कॉलेज, रांची का पांचवां दीक्षांत समारोह मंगलवार को भव्य रूप से आयोजित हुआ.

मारवाड़ी कॉलेज का पांचवां दीक्षांत समारोह का समापन

रांची. मारवाड़ी कॉलेज, रांची का पांचवां दीक्षांत समारोह मंगलवार को भव्य रूप से आयोजित हुआ. कुल 2595 विद्यार्थियों को डिग्रियां प्रदान की गयीं. शिक्षा में उत्कृष्टता का परिचय देते हुए 129 विद्यार्थियों को गोल्ड मेडल से सम्मानित किया गया. उल्लेखनीय है कि इस बार भी बेटियों का दबदबा रहा, जिन्होंने 79 गोल्ड मेडल प्राप्त कर नया कीर्तिमान रचा. मुख्य अतिथि राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार ने कहा कि शिक्षा केवल डिग्री प्राप्त करने का माध्यम नहीं, बल्कि समाज के प्रति जिम्मेदार नागरिक बनने का संकल्प है. उन्होंने युवाओं से देश और समाज के विकास में सक्रिय भागीदारी की अपील की. राज्यपाल ने राज्य में उच्च शिक्षा की गुणवत्ता सुधारने की प्रतिबद्धता दोहराते हुए कहा कि ग्रामीण और दूरस्थ क्षेत्रों से आने वाले विद्यार्थियों की प्रतिभा और प्रदर्शन यह दिखाता है कि झारखंड का युवा आज हर क्षेत्र में आगे बढ़ रहा है. उन्होंने यह भी उल्लेख किया कि विभिन्न दीक्षांत समारोहों में बेटियों की सहभागिता और उपलब्धि नये भारत की बदलती तस्वीर को दर्शाती है.

उपलब्धियां तभी सार्थक जब समाज में परिवर्तन लाये : प्रभारी कुलपति

समारोह में रांची विश्वविद्यालय के प्रभारी कुलपति प्रो डॉ दिनेश कुमार सिंह ने विद्यार्थियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि आज से आपके जीवन का नया अध्याय शुरू हो रहा है. अपने सपनों को साकार करें, समाज में सकारात्मक बदलाव लाने के लिए प्रतिबद्ध रहें.

कॉलेज के प्राचार्य ने गिनायीं उपलब्धियां

कॉलेज के प्राचार्य डॉ मनोज कुमार ने संस्थान की प्रगति पर प्रकाश डालते हुए कहा कि 1980 में अंगीभूत कॉलेज के रूप में स्थापित यह संस्था 2009 में स्वायत्त कॉलेज बनी. आज कॉलेज में यूजी के 24 और पीजी के 23 विषयों, साथ ही 14 वोकेशनल कोर्सेज की पढ़ाई होती है. इस वर्ष कॉलेज को 10000 से अधिक आवेदन प्राप्त हुए, जो इसकी लोकप्रियता और गुणवत्ता का परिचायक है.

महिला कॉलेज में हुआ लाइव प्रसारण

समारोह का लाइव प्रसारण मारवाड़ी महिला कॉलेज परिसर में किया गया, जहां लगभग 950 छात्राएं उपस्थित रहीं. परिसर को विशेष रूप से सजाया गया था, जिससे उत्सव का वातावरण और भी भव्य बना.

सब्जी बेचने वाले के बेटे को मिला गोल्ड

समारोह में मैथेमेटिक्स टॉपर सूरज साहु ने सभी का ध्यान आकर्षित किया. कोकर डिस्टलरी पुल के पास सब्जी बेचने वाले परिवार से ताल्लुक रखने वाले सूरज ने ट्यूशन पढ़ाकर अपनी पढ़ाई का खर्च खुद उठाया. वर्ष 2016 में वे रांची जिला के मैट्रिक टॉपर भी रहे हैं. उनकी सफलता इस बात की मिसाल है कि कठिनाइयां कभी मंजिल की राह में बाधा नहीं बन सकतीं.

क्या कहते हैं टॉपर्स

रश्मि कुमारी :

एमकॉम में गोल्ड मेडल पाने वाली रश्मि की इच्छा सरकारी नौकरी में जाने की है. वर्तमान में एमएनसी कंपनी में कार्यरत है.

आयुष कुमार अग्रवाल : बीकॉम में गोल्ड मेडल पाने वाले आयुष की इच्छा अपने पापा के एफएमसीजी बिजनेस को आगे बढ़ाने की है.

कहकशां नाज : मनोविज्ञान विषय में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली कहकशां टीचिंग के क्षेत्र में जाना चाहती हैं. पीएचडी करना चाहती हैं.

इकाशा तिवारी : भूगोल विषय में गोल्ड मेडल पाने वाली इकाशा सिविल सर्विस की तैयारी में है. मां रेणु तिवारी बीएसएफ में हैं. पिता स्व समरेंद्र कुमार तिवारी भी बीएसएफ में थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel