रांची. टीआरआइ के मदरा मुंडा थिएटर में शनिवार को फिल्म सम रूट्स ग्रो अपवर्ड का प्रदर्शन हुआ. यह फिल्म भारत के रंगमंच जगत के महान गुरु रतन थियाम को श्रद्धांजलि स्वरूप प्रदर्शित की गयी. यह फिल्म रतन थियाम की गहन रंग-दृष्टि, उनकी संवेदनशीलता और उनके सांस्कृतिक योगदान से परिचित कराती है. वक्ताओं ने कहा कि यह सिर्फ एक फिल्म नहीं थी, बल्कि एक आत्मीय संवाद था. लोगों ने कहा कि रतन थियाम ने हमें सिखाया कि रंगमंच आत्मा की आवाज है. परिचर्चा में सभी कला रूपों जैसे रंगमंच, संगीत, नृत्य, चित्रकला और फिल्म के बीच सहयोग की आवश्यकता पर बल दिया. मौके पर मेघनाथ, साहित्यकार महादेव टोप्पो, डॉ मीनाक्षी मुंडा, रुपेश साहु उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है