श्री राधाकृष्ण प्रणामी मंदिर में पांच दिवसीय श्री कृष्ण बीतक कथा का शुभारंभ
रांची. श्री राधाकृष्ण मंदिर पुंदाग में रविवार को पांच दिवसीय संगीतमय श्री कृष्ण बीतक कथा का शुभारंभ हुआ. वृंदावन से पधारी कथा वाचिका साध्वी मीना महाराज व विदुषी पूर्णा महाराज ने श्रीकृष्ण जन्मोत्सव प्रसंग को विस्तारपूर्वक प्रस्तुत किया. साध्वी मीना महाराज ने भगवान श्रीकृष्ण के जन्म की पृष्ठभूमि, कंस के अत्याचार, वासुदेव और देवकी की पीड़ा, जेल में श्रीकृष्ण के अवतरण की दिव्य कथा का सजीव चित्रण किया. साध्वी पूर्णा महाराज ने गायन और प्रसंगों की संगीतमय प्रस्तुति से वातावरण को भक्तिमय बना दिया. साध्वी ने कहा कि श्रीकृष्ण का जन्म केवल देवकी और वासुदेव के लिए नहीं, संपूर्ण मानवता के कल्याण के लिए हुआ था. धरती पर जब-जब अधर्म बढ़ता है और धर्म की हानि होती है, तब-तब प्रभु किसी न किसी रूप में अवतरित होकर संसार को दिशा दिखाते हैं. कथा के दौरान बाल कृष्ण के जन्म का जीवंत चित्र प्रस्तुत किया गया. ट्रस्ट के उपाध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद अग्रवाल व प्रवक्ता संजय सर्राफ ने बताया कि कथा प्रतिदिन दोपहर 2.30 बजे से शाम पांच बजे तक चलेगी. मौके पर विजय कुमार अग्रवाल, डूंगरमल अग्रवाल, निर्मल जालान, राजेंद्र अग्रवाल, पूरणमल सर्राफ, शिव भगवान अग्रवाल, विशाल जालान, मधु जाजोदिया, विष्णु सोनी, सुरेश अग्रवाल, नवल टिबड़ेवाल, सुरेश चौधरी, नंदकिशोर चौधरी, पवन पोद्दार, विद्या देवी अग्रवाल, सुनीता अग्रवाल, शोभा जालान, सुमन चौधरी, अमिता जालान, ललिता पोद्दार, रेखा पोद्दार, शारदा पोद्दार, उर्मिला पाड़िया, आशा मिश्रा सहित काफी संख्या में भक्तगण उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है