24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Ranchi News : राष्ट्रीय आचार्य प्रशिक्षण कार्यशाला का समापन

आदित्य प्रकाश जालान टीचर्स ट्रेनिंग कॉलेज नगड़ी में विद्या भारती उच्च शिक्षा संस्थान व आदित्य प्रकाश जालान टीचर्स ट्रेनिंग कॉलेज के संयुक्त तत्वावधान में पांच दिवसीय राष्ट्रीय आचार्य प्रशिक्षण कार्यशाला का समापन शनिवार को हो गया.

रांची. आदित्य प्रकाश जालान टीचर्स ट्रेनिंग कॉलेज नगड़ी में विद्या भारती उच्च शिक्षा संस्थान व आदित्य प्रकाश जालान टीचर्स ट्रेनिंग कॉलेज के संयुक्त तत्वावधान में पांच दिवसीय राष्ट्रीय आचार्य प्रशिक्षण कार्यशाला का समापन शनिवार को हो गया. रांची विवि के डीएसडब्ल्यू प्रो सुदेश कुमार साहु बतौर मुख्य अतिथि थे. मौके पर प्रो क्षिति भूषण दास, अवनीश भटनागर, प्रो रंजीत कुमार वर्मा, ब्रह्माजी राव, प्रकाश चंद्र व डॉ मधुसूदन ने भी अपने विचार रखे.

अमरनाथ यात्रा से सफल लौटे बाबा बर्फानी दल के सदस्य

रांची. बाबा बर्फानी दल के सदस्य अमरनाथ यात्रा से लौट आये हैं. सदस्यों ने बताया कि अमरनाथ यात्रा में पग-पग पर चुनौतियों से भरे डगर को पार करके दल को बाबा का सफल दर्शन प्राप्त हुआ. मौके पर रिंकू गुप्ता, शम्मि गुप्ता, बीएन प्रसाद आदि शामिल थे.

राष्ट्रीय आचार्य प्रशिक्षण कार्यशाला का समापन

रांची. आदित्य प्रकाश जालान टीचर्स ट्रेनिंग कॉलेज नगड़ी में विद्या भारती उच्च शिक्षा संस्थान व आदित्य प्रकाश जालान टीचर्स ट्रेनिंग कॉलेज के संयुक्त तत्वावधान में पांच दिवसीय राष्ट्रीय आचार्य प्रशिक्षण कार्यशाला का समापन शनिवार को हो गया. रांची विवि के डीएसडब्ल्यू प्रो सुदेश कुमार साहु बतौर मुख्य अतिथि थे. मौके पर प्रो क्षिति भूषण दास, अवनीश भटनागर, प्रो रंजीत कुमार वर्मा, ब्रह्माजी राव, प्रकाश चंद्र व डॉ मधुसूदन ने भी अपने विचार रखे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel