रांची(वरीय संवाददाता). द हिमालयन कॉन्क्लेव का आयोजन जलवायु परिवर्तन जैसे वैश्विक मुद्दे पर केंद्रित है. थीम है जलवायु कार्रवाई के लिए आवाजें-जलवायु परिवर्तन, उलटी गिनती शुरू. उक्त बातें इथ्री फाउंउेशन के संस्थापक राजीव गुप्ता ने रविवार को शौर्य सभागार, जैप-1 में कही. उन्होंने कहा कि कार्यक्रम का उद्देश्य पर्वतारोही केवल साहसी नहीं होते बल्कि वनों, पर्यावरण और जलवायु परिवर्तन के प्रभावशाली प्रवक्ता भी होते हैं. हिमालय की कठिन परिस्थितियों में उनके संघर्ष और दृढ़ता की कहानियां लोगों में पर्यावरण के प्रति जागरूकता और जिम्मेदारी को बढ़ावा देती है. सोमवार को सभी पर्वतारोही अपनी अनुभव साझा करेंगे. उन्होंने कहा कि इथ्री और मल्ला ट्रेक्स प्रालि काठमांडू नेताल के बीच समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किया गया. इस साझेदारी के माध्यम से झारखंड और भारत के साहसिक खेल प्रेमियों को नेपाल की विभिन्न पर्वतारोहण गतिविधियों में भाग लेने का अवसर मिलेगा. वहीं, दूसरा एमओयू इ-थ्री फाउंडेशन और जमलिंग नोर्गे के बीच हुआ. तेनजिंग नोर्गे एक्ससलेंस अवार्ड की शुरुआत की जायेगी. मौके पर प्रेमता अग्रवाल, अनिंदय मुखर्जी, कर्नल पी ओभिनर, लेफ्टिनेंट छोंजिन अंगमो, कर्नल पी चौहान, लेफ्टिनेंट कर्नल पूजा नौटियाल, काम्या कार्तिकेयन उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है