बाघों की घर वापसी की तैयारी : पलामू टाइगर रिजर्व में कभी बाघों की भरमार रही है, अनुकूल परिस्थितियां बनी तो दिखेंगे बाघ ही बाघ
(तसवीर-28 लेट-5 पलामू टाइगर रिजर्व का बाघ)
बेतला. पलामू टाइगर रिजर्व (पीटीआर) का इतिहास बाघों की मौजूदगी के लिए जाना जाता है. कभी यहां के कोर और बफर क्षेत्रों में बाघों की लगातार मौजूदगी देखी जाती थी. लेकिन, मानव हस्तक्षेप, नक्सली गतिविधियों और अन्य अड़चनों के कारण बाघ इस इलाके से दूर हो गये. विशेषज्ञों का मानना है कि बाघ पलायन कर गये हैं, खत्म नहीं हुए. हाल ही में पलामू टाइगर रिजर्व का बाघ भटक कर रांची के सिल्ली तक चला गया था़ रेस्क्यू कर पुन: पलामू टाइगर रिजर्व में छोड़ दिया गया. अब वह पूरी तरह अनुकूल परिस्थियों में विचरण कर रहा है़ विभागीय पदाधिकारी इसकी मॉनिटरिंग कर रहे हैं.
अब वन विभाग की ओर से पलामू को फिर से बाघों के अनुकूल बनाने की कोशिश तेज कर दी गयी है. पीटीआर के अंतर्गत आने वाले जयगीर गांव के सभी परिवारों को पुनर्वासित कर दिया गया है. अब वहां सिर्फ जंगल है. रेलवे ट्रैक को डाइवर्ट करने, सड़कों के चौड़ीकरण पर रोक और डूब क्षेत्र के गांवों को हटाने की कवायद चल रही है. मंडल डैम निर्माण प्रक्रिया भी जारी है. नक्सलियों से मुक्त हुए बूढ़ा पहाड़ क्षेत्र में अब शांति का माहौल है. बाघों के लिए सॉफ्ट रिलीज केंद्र बनाये गये हैं, जहां बेतला से लाये गये हिरणों को छोड़ा जा रहा है. इससे उम्मीद की जा रही है कि आने वाले समय में पीटीआर का पुराना जंगल राज लौटेगा और बाघ प्राकृतिक रूप से वापस आयेंगे.अतिथि की तरह आते हैं और चले जाते हैं : हाल ही में पीटीआर का एक बाघ भटककर रांची के सिल्ली क्षेत्र तक चला गया था. लेकिन वहां से लौटने के बाद वह पुनः पलामू के जंगलों में स्वतंत्र रूप से विचरण कर रहा है. वन अधिकारियों का कहना है कि वर्तमान में प्रतिवर्ष छह से सात बाघ रिजर्व के बाहर से आते हैं, पर ठहरने के लिए अनुकूल माहौल न मिलने के कारण वापस लौट जाते हैं.
बंदूक की आवाज ने बाघों को कर दिया दूर : बाघों की अनुपस्थिति का प्रमुख कारण 1990 से 2014 तक फैली नक्सली गतिविधियां रहीं. गोलियों की तड़तड़ाहट ने बाघों को डरा दिया और उन्होंने क्षेत्र छोड़ दिया. वर्ष 2018 तक बाघों की संख्या शून्य तक पहुंच गयी थी. इसके बाद केंद्र व राज्य सरकार के सहयोग से बाघ संरक्षण के कार्य आरंभ हुए. भारत में 1932 में पहली बार बाघों की गिनती यहीं की गयी थी. उस समय बाघों की इतनी अधिक संख्या थी कि मारने पर इनाम दिया जाता था.बाघों की संख्या बढ़ जायेगी
पलामू टाइगर रिजर्व के पुराना गौरव को लौटाने की दिशा में काम हो रहा है. जल्द बाघों की संख्या बढ़ जायेगी. स्थानीय लोगों का सहयोग भी जरूरी है. जयगीर गांव के पुनर्वासन से एक उम्मीद जगी है. पलामू टाइगर रिजर्व का बेहतर माहौल बनेगा प्राकृतिक रूप से यहां बाघों का ठहराव होगा बल्कि बाघों की संख्या बढ़ जायेगी.कुमार आशीष, डिप्टी डायरेक्टर, पीटीआर
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है