:::: इस वर्ष टीसीआइ करेगी फिल्मों को फंडिग, आदिवासी मुद्दों पर बनेगी तीन फिल्में
रांची.
ट्राइबल सिनेमा ऑफ इंडिया (टीसीआइ) की बैठक सह कार्यशाला गुरुवार को डॉ कामिल बुल्के पथ स्थित सत्यभारती सभागार में हुई. इस दौरान टीसीआइ की नयी कमेटी की घोषणा की गयी. इसमें डक्यूमेंट्री फिल्म निर्माता बिजू टोप्पो को अध्यक्ष, संगीत निर्माता तेज मुंडू को उपाध्यक्ष के अलावा प्रिंसी लकड़ा को सचिव, नीरज समद को उप सचिव, इनुस कुजूर व सुरेंद्र कुजूर को संयोजक बनाया गया. डॉक्यूमेंट्री फिल्म निर्माता दीपक बाड़ा ने बैठक का संचालन व टीसीआइ के बारे में विस्तार से बताया. सर्वसम्मति से टीसीआइ का संचालन समिति का गठन किया गया. इसमें संताली गायक टॉम मुर्मू, आर्टिस्ट ज्योति वंदना लकड़ा, शोधकर्ता आकृति लकड़ा, जेनिफर बाखला, पत्रकार आशीष तिग्गा, बालेश्वर बेसरा को चुना गया. इसमें विभिन्न विषयों पर चर्चा की गयी. मौके पर पूर्व न्यायाधीश रत्नाकर भेंगरा, टीएसी के पूर्व सदस्य पीसी मुर्मू के अलावा अमन दीप, पवन दीप खाखा, वाल्टर भेंगरा, अमल दीप कुजूर, विक्की मिंज, सुनीता लकड़ा, काजल मुंडू, राकेश किड़ो सहित कई आदिवासी फिल्म निर्माता, कलाकार व फिल्म विशेषज्ञ मौजूद रहे.आदिवासी मुद्दों, भाषा, संस्कृति पर फिल्म बनाने का निर्णय
इस वर्ष तीन आदिवासी मुद्दों, भाषा, संस्कृति पर फिल्म बनाने का निर्णय लिया गया. जिसकी फडिंग टीसीआइ करेगी. इसके अलावा नौ अगस्त को विश्व आदिवासी दिवस मनाने, टीसीआइ का फिल्म निर्माताओं व कलाकारों व तकनीशियनों के साथ कार्यशाला-परिचर्चा आयोजित करने, हर जिलों में आदिवासी विषयों पर फिल्मों की स्क्रीनिंग करने, टीसीआइ का अपना यूट्यूब चैनल खोलने, आदिवासी फिल्म निर्माताओं को फिल्म निर्माण में आर्थिक सहयोग करने, आदिवासी मुद्दों, भाषा संस्कृति पर आधारित फिल्म नीति की ड्रॉफ्टिंग टीसीआइ द्वारा बनाने और सरकार को सौंपने का निर्णय लिया गया. इसके अलावा झारखंड के फिल्म बोर्ड में आदिवासी प्रतिनिधित्व को स्थापित करने, फिल्म नीति में आदिवासी हित को शामिल करने सहित अन्य विषयों पर चर्चा की गयी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है