वरीय संवाददाता, रांची बिजनेस क्रियेशन ऑफ इंडिया (बीसीआइ) प्लेटिनम की बैठक रविवार को स्थानीय होटल में हुई. अध्यक्षता बीसीआइ प्लेटिनम के अध्यक्ष डॉ सजीत कुमार ने की. कहा कि सभी सदस्यों के सहयोग से कारोबार में निरंतर वृद्धि हो रही है. लोग एक-दूसरे का सहयोग करेंगे, तो कारोबार में बढ़ोतरी होगी. मेंटर किशोर मंत्री ने कहा कि आपके व्यापार व कारोबार की चिंता बीसीआइ प्लेटिनम 50 सदस्य भी करते हैं, ताकि आपका कारोबार आगे बढ़े. अटल वेंडर मार्केट की तर्ज पर महिलाओं को भी एक मार्केट मिले, तो घरों में उत्पाद बनाने वाली महिला उद्यमियों को नया बाजार मिलेगा. सरकार से आग्रह है कि महिलाओं के लिए भी अलग मार्केट की व्यवस्था करें, ताकि महिलायें अपने उत्पादों को आसानी से बेच सके. बैठक में सावन माह में बेस्ट ड्रेसअप के लिए अमर बाजोरिया एवं अनुराधा चौधरी को सम्मानित किया गया. मौके पर बीसीआइ के निदेशक धीरज ग्रोवर, शिव कुमार सिंह, संस्था के कोषाध्यक्ष संतोष कुमार वर्मा, सत्यम सिंह, अंकित, जूली कुमारी आदि उपस्थित थी. धन्यवाद ज्ञापन सचिव राजेश कुमार ने दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है